अरवल: जिले के कुर्था और करपी थाने में हत्या और लूटकांड के अभियुक्त को देसी कट्टा सहित चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने दी. उन्होंने कहा कि कुर्था थाना अध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के नदौरा गांव से सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसकी निशानदेही पर नदौरा गांव से ही प्रीतम कुमार उर्फ लादेन को एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर कुर्था थाने में दो और करपी थाने में 1-1 लूट कांड की प्राथमिकी दर्ज है.
एएसपी अभियान के नेतृत्व में गिरफ्तार
अरवल एसपी ने बताया कि दूसरी तरफ करपी थाना क्षेत्र के डायन बीघा से वीरेंद्र यादव को एएसपी अभियान के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि एएसपी अभियान अयोध्या सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि करपी थाना में हत्याकांड का आरोपी गांव में आकर छिपा हुआ है. जिसके बाद एएसपी अभियान के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है.
बता दें करपी थाना क्षेत्र के डायन बीघा गांव में कुछ दिन पूर्व एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद परिजनों ने वीरेंद्र यादव को नामजद अभियुक्त बनाया था.
पुलिस अधिकारियों को किया जाएगा पुरस्कृत
अरवल पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि दोनों थाना में थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. एसपी ने कहा कि तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद अरवल पुलिस ने राहत की सांस ली है. इस दौरान एसडीपीओ शशि भूषण सिंह, करपी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार और कुर्था थाना अध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह उपस्थित रहे.