अरवल : जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को कोरोना के पॉजिटिव 27 नए मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी किये गए रिपोर्ट में 27 नए कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं. इसी के साथ कुल मरीजों संख्या 632 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगों में से 430 स्वस्थ हो चुके हैं. तीन की मृत्यु हो चुकी है. वहीं आंकड़ों के मुताबिक अब तक 191 केस एक्टिव है.
मरीजों को उचित देखभाल के निर्देश
बता दें कि सोमवार को जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सिविल सर्जन को सभी तरह की सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध रखनें के निर्देश दिए. साथ ही आइसोलेशन वार्ड में भी मरीजों को उचित देखभाल के निर्देश दिए.
चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
जिलाधिकारी ने कहा कि, कोरोना जांच इतना तेजी से करें कि जिला में कोई भी व्यक्ति बिना जांच के नहीं बचे. इस बीच उन्होंने बताया कि, जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है, ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोग घर से निकलकर अपना जांच जरूर कराएं.