अरवलः जिले में मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत मंगलवार को जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 20 लाभुकों को वाहन दिया. योजना के तहत वाहन पाकर लाभुक काफी खुश दिखाई पड़े. जिलाधिकारी ने चालकों को संबोधित करते हुए योजना के नियमानुसार वाहनों का परिचालन करने को कहा.
समय पर करना होगा भुगतान
जिलाधिकारी ने बताया कि योजना के तहत लाभुकों को एक लाख रुपये की राशि दी जाती है. नियम के अनुसार हर लाभुक को हर महीने तय राशि का भुगतान बैंक में करना होगा. इसके साथ ही उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने की भी बात कही.
इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार और मोटरयान निरीक्षक ने सभी कागजातों की जांच की. वहीं, जिले के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.