अरवल: वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण जिले में दिन-प्रति-दिन बढ़ता ही जा रहा है. स्थानीय थाने भी कोरोना का हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं. लगातार पुलिसकर्मी और पदाधिकारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है, जो लोगों की चिंता का विषय बन गई है.
कोरोना जांच में अब तक स्थानीय थाना में चार पुलिस अधिकारी सहित एक आरक्षी, सात पुलिसकर्मी और थाना के दो मेस के स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसको लेकर पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष के साथ पूरे थाना के स्टाफ के कोरोना जांच के लिये बुधवार को सैंपल इकट्ठा किया गया है. सुरक्षाकर्मी के कोरोना से लगातार संक्रमित होने से लोग बहुत चिंतित हैं. स्थानीय लोगों ने कोरोना पॉजिटिव पाये गये पुलिस कर्मियों को स्वस्थ्य होने की कामना की है.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना में 37 पुलिसकर्मियों का एंटीजन किट से जांच किया गया, जिसमें 14 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वहीं, 26 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का ट्रू नेट से जांच के लिए सैंपल लिया गया है.