अररिया: बिहार के ज्यादातर इलाके बाढ़ प्रभावित (Flood Affected) हैं. जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, बिहार के अररिया में पानी निकलने की व्यवस्था नहीं (No Drainage System) होने से लोगों को कीचड़ और गंदगी के बीच सड़कों (Mud and Dirt on the Roads) पर निकलना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने कई बार जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों से इसे ठीक कराने को लेकर शिकायत की. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिससे परेशान लोगों ने ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बैनर तले जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की. इस दौरान लोगों ने सड़कों पर धान रोपनी कर विरोध जताया.
ये भी पढ़ें - बाढ़ के बावजूद राहत शिविरोंं में आकर बहनों ने भाइयों को बांधी राखी, नहीं लिया कोई भी उपहार
बता दें कि ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के युवाओं ने शहर के मुख्य हाट रोड बाजार जाने वाली सड़क पर धान का पौधा लगाकर जिला प्रशासन का विरोध जताया. इन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शहर के सबसे महत्वपूर्ण बाजार में गंदगी और कीचड़ के कारण सड़कों का बुरा हाल है. जबकि नगर परिषद ने इस सड़क के दोनों ओर नाला बनवाया है. लेकिन नाले से जल निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर जल जमाव के कारण हमेशा कीचड़ और गंदगी रहती है. इसकी नगर परिषद की तरफ से कभी सफाई नहीं की जाती और न ही इस ओर ध्यान दिया जाता है.
ये भी पढ़ें - BJP की महिला कार्यकर्ताओं ने मंगल पांडे को बांधी राखी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- बहनों की सुरक्षा और सेवा मेरी जिम्मेदारी
ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सफाई नहीं होने से लोंगो को कीचड़ और गंदगी से होकर जाना पड़ता है. कई बार लोग गिर जाते हैं, जिससे उन्हें चोट भी लग जाती है. इसलिए आने वालों के साथ ही दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रशासन का विरोध करने के लिए ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के युवाओं ने इस सड़क पर धान रोपनी किया है. अगर प्रशासन इस पर संज्ञान नहीं लेता तो आगे इससे भी अधिक उग्र आंदोलन होगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और नगर परिषद की होगी.