अररिया: कोरोना के नए स्ट्रेन से युवा वर्ग काफी संक्रमित हो रहे हैं. बढ़ते आंकड़े को देख स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है. सख्ती के बावजूद भी लोगों में बड़ी लापरवाही नजर आ रही है. भीड़ अभी भी बाजारों में नजर आती है. ऐसे भीड़भाड़ में लोगों को बिना मास्क के घूमना एक बड़े खतरे को आमंत्रण देने जैसा है. ऐसी जगहों पर ज्यादातर युवा वर्ग नजर आते हैं. स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का शिकार 20 से 29 वर्ष के युवा हो रहे हैं. जबकि 50 से 59 वर्ष के बुजुर्गों में संक्रमण कम नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना के 33465 एक्टिव मरीज, वैक्सीनेशन में आई गिरावट, देखें रिपोर्ट
बड़े खतरे का है संकेत
'कोरोना जांच से लेकर टीकाकरण का कार्य पूरे जिले में गंभीरता पूर्वक चलाया जा रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जांच की भी प्रतिक्रिया तेज कर दी गई है. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र और गश्ती दल भी लोगों की जांच कर रही है. इस जांच के परिणाम काफी चौंकाने वाले सामने आए हैं. इनमें युवा वर्ग ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं.' -रेहान अशरफ, प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति
युवा भीड़ में ज्यादा शामिल
डीपीएम ने एक अनुमान के अनुसार बताया कि शायद ऐसा इसलिए नजर आया है कि युवा ज्यादातर भीड़भाड़ वाली जगहों पर जा रहे हैं. लापरवाही के कारण युवा मास्क का भी उपयोग कम कर रहे हैं. शायद यही वजह भी हो सकती है कि उनमें संक्रमण ज्यादा नजर आ रहा है. ऐसे में युवाओं को मास्क का उपयोग निश्चित रूप से करना चाहिए. साथ ही शारीरिक दूरी का ख्याल रखें. सैनेटाइजर का इश्तेमाल नियमित रूप से करें.
एक मार्च से 15 अप्रैल तक का आंकड़ा
उम्र सीमा | सैंपल कलेक्शन | पॉजिटिव |
0-9 वर्ष | 2432 | 12 |
10 से 19 वर्ष | 5538 | 45 |
20 से 29 वर्ष | 11733 | 99 |
30 से 39 वर्ष | 5960 | 80 |
40 से 49 वर्ष | 4058 | 51 |
50 से 59 वर्ष | 3189 | 49 |
60 वर्ष से ज्यादा | 7366 | 55 |
कुल | 40276 | 391 |