ETV Bharat / state

Araria Crime News : मक्के के खेत से क्षतविक्षत अवस्था में मिला महिला का शव, 12 दिनों से थी लापता

अररिया में मक्के के खेत से लापता महिला का शव बरामद हुआ है. पास के खेत में पटवन का काम कर रहे किसान को दुर्गंध आई तो वो उस स्थान पर गए जहां से तेज बदबू आ रही थी. देखा तो वो सन्न रह गए. महिला की लाश सड़ी गली हालत में पड़ी थी..

Araria
Araria
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 7:34 PM IST

अररिया : बिहार के अररिया में भरगामा थाना क्षेत्र में मक्के के खेत से एक महिला (40 वर्ष) की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. शव काफी पुराना होने की वजह से सड़ चुका था. महिला के संबंध में बताया जा रहा है कि वो पिछले 12 दिनों से लापता थी. खजूरी नहर के पास मक्के के खेत में गुरुवार को उसकी लाश बरामद हुई. मृत महिला की पहचान की जा चुकी है. महिला के मौत की वजह क्या है अभी तक इसका पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें- Retired Professor Couple Murder : 500 CCTV खंगालने के बाद भोजपुर पुलिस ने आरोपी को असम से किया गिरफ्तार

लापता महिला का शव खेत से बरामद: खेत में शव मिलने की सूचना पर भरगामा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, रानीगंज सर्किल इंसपेक्टर राजेश कुमार तिवारी, एसआई संजय कुमार सिंह, एएसआई कुलदीप कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.

स्थानीय लोग जता रहे हत्या की आशंका: घटना को लेकर परिवार के लोगों ने बताया कि संझा देवी 29 जनवरी को घर से अपना फसल देखने जेबीसी नहर के समीप गई थीं. उसके बाद से ही वो घर नहीं लौटी. परिजनों ने गांव व आसपास के रिश्तेदारों के पास उनकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की चार बेटियां और एक बेटा है. भरगामा थाना में मृतक के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज थी. स्थानीय लोगों की मानें तो उनकी हत्या हुई है. ऐसी आशंका गांव वाले भी जता रहे हैं.

"महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है. मौत कैसे हुई उसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी वजह का पता चल सकेगा"- आदित्य कुमार, थानाध्यक्ष, भरगामा

अररिया : बिहार के अररिया में भरगामा थाना क्षेत्र में मक्के के खेत से एक महिला (40 वर्ष) की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. शव काफी पुराना होने की वजह से सड़ चुका था. महिला के संबंध में बताया जा रहा है कि वो पिछले 12 दिनों से लापता थी. खजूरी नहर के पास मक्के के खेत में गुरुवार को उसकी लाश बरामद हुई. मृत महिला की पहचान की जा चुकी है. महिला के मौत की वजह क्या है अभी तक इसका पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें- Retired Professor Couple Murder : 500 CCTV खंगालने के बाद भोजपुर पुलिस ने आरोपी को असम से किया गिरफ्तार

लापता महिला का शव खेत से बरामद: खेत में शव मिलने की सूचना पर भरगामा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, रानीगंज सर्किल इंसपेक्टर राजेश कुमार तिवारी, एसआई संजय कुमार सिंह, एएसआई कुलदीप कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.

स्थानीय लोग जता रहे हत्या की आशंका: घटना को लेकर परिवार के लोगों ने बताया कि संझा देवी 29 जनवरी को घर से अपना फसल देखने जेबीसी नहर के समीप गई थीं. उसके बाद से ही वो घर नहीं लौटी. परिजनों ने गांव व आसपास के रिश्तेदारों के पास उनकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की चार बेटियां और एक बेटा है. भरगामा थाना में मृतक के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज थी. स्थानीय लोगों की मानें तो उनकी हत्या हुई है. ऐसी आशंका गांव वाले भी जता रहे हैं.

"महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है. मौत कैसे हुई उसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी वजह का पता चल सकेगा"- आदित्य कुमार, थानाध्यक्ष, भरगामा

Last Updated : Feb 10, 2023, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.