अररिया: जिले में ड्यूटी पर तैनात एक चौकीदार को नशा कारोबारी द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है. मामला फारबिसगंज के सैफगंज का है. चौकीदार ने कुछ दिनों पहले कारोबारी का माल पुलिस से पकड़वाया था, जिसके बाद चौकीदार को ये धमकी मिली.
फारबिसगंज अनुमंडल के सैफगंज में ड्यूटी पर तैनात एक चौकीदार को नशे के कारोबारी ने जान से मारने की धमकी दी है. दरअसल इस चौकीदार ने पुलिस की मदद से चेतन कुमार नाम के नशा कारोबारी का माल 19 तारीख को पकड़वाया था. तभी से चेतन नाम का युवक चौकीदार दिनेश पासवान को धमकी दे रहा था.
चौकीदार ने दिया आवेदन
चौकीदार के अनुसार सोमवार की देर शाम कारोबारी ने सैफगंज चौक पहुंचकर उसे धमकी दी और कहा कि मैं कारोबार करता हूं. अगर ऐसा मेरे साथ करोगे तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा. इस धमकी की बात को लेकर चौकीदार फारबिसगंज थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की बात बता रहे हैं.