अररिया: बिहार के अररिया जिला अंतर्गत बेलवा पंचायत (Panchayat Elections) में सुपन टोला के लोगों को आजादी के इतने वर्षों बाद भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. आज वहां मतदान हो रहा है. लोग नाव के सहारे मतदान करने पहुंच रहे हैं. इसमें उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: 4 दिन से लापता युवक का मिला शव, गला रेतकर हत्या किये जाने की आशंका
अररिया प्रखंड के 30 पंचायतों (Fifth Phase Polling) के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई है. परेशानियों के बावजूद मतदान केंद्रों पर भारी जुट रही है. मतदाताओं की भारी भीड़ साबित करती है कि लोग मतदान करने के प्रति काफी जागरूक हैं. ऐसा ही एक बूथ बेलवा पंचायत के सुपन टोला में बनाया गया है
यहां मतदाताओं को नाव से पार कर वोट डालने जाना पड़ रहा है. इनमें महिला वोटरों की संख्या अधिक है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बेलवा पंचायत के वार्ड नंबर 9 के 400 वोटरों का मतदान केंद्र परमान नदी के उस पार वार्ड नंबर 10 सुपन टोला में बनाया गया है. वहां तक जाने में वोटरों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि की नाव की व्यवस्था प्रशासन ने की है लेकिन ऐसे में जान हथेली पर रखकर वोटर नदी के उस पार वोट डालने लोगों को जाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: गिरिराज सिंह ने कश्मीर में मारे गए दो लोगों के परिजनों को दिए 5-5 लाख, कहा- जल्द लिया जाएगा बदला