अररिया: जिले में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिले में रोज नए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
जिले में सात नवंबर को तृतीय चरण में चुनाव होंगे. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन लोगों को मतदान करने के लिए रोज विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. शुक्रवार को मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. ताकि लोग घरों से निकलकर भारी संख्या में मतदान करने पहुंचे.
विभिन्न कार्यक्रमों से लोगों को किया गया जागरुक
इसी क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सीमा रहमान की देखरेख में जिला अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से सेविका सहायिका द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली, घर-घर भ्रमण कार्यक्रम एवं तख्ती पर स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. इस दौरान लोगों को वि तख्तियों पर लिखा था अररिया जिला का है आह्वान शत-प्रतिशत हो मतदान.