अररिया: शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. बैरगाछी ओपी पुलिस ने बिहार बंगाल को जोड़ने वाली एनएच 327 पर मैजिक को जब्त किया. गुप्त सूचना पर मैजिक वाहन नंबर बीआर 11 जी 4208 से एनएच पर भंगिया डायवर्सन के पास विदेशी शराब को जब्त किया. तलाशी के दौरान वाहन से 1608 बोतल 603 लीटर विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब बरामद हुई.
ये भी पढ़ें-अररियाः ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने के लिए सीपीआईएमएल ने निकाला मशाल जुलूस
दो आरोपी गिरफ्तार
लाल रंग के मैजिक वाहन के साथ दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों राजेश कुमार यादव और मेलेथ कुमार मधेपुरा निवासी हैं. पूछताछ में दोनों अभियुक्त ने बताया कि शराब बंगाल से लोड कर लाया जा रहा था. ये कार्रवाई बैरगाछी ओपी हरेंद्र कुमार की नेतृत्व में हुई है. छापामारी में सहायक अवर निरीक्षक जीतन साह और रिजर्व पुलिस बल शामिल थे.