अररिया: बिहार के अररिया में गौतम कुमार हत्याकांड (Gautam Kumar murder case in Araria) मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी को लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह (Araria SP Ashok Kumar Singh) ने अपने कार्यालय में विस्तृत जानकारी दी. गौरतलब है कि पिछले सोमवार 12 दिसंबर को बौंसी थाना क्षेत्र के संत कबीर स्कूल के पास भागवत कथा का आयोजन हुआ था. जहां आपसी रंजिश को लेकर कुछ अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अररिया में युवक की हत्या: आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने को घेरा, पुलिस वाहन में की तोड़फोड़
गौतम कुमार हत्याकांड मामले में दो गिरफ्तार: इस मामले को लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को बौंसी थाना में कांड दर्ज कर हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई थी. जिसे लेकर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था. टीम का नेतृत्व सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार को सौंपा गया. जिसके बाद टीम के द्वारा जिले के विभिन जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी. उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त कुर्साकांटा में छुपा हुआ है. जिसके बाद कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के खजूरबाड़ी पहुंचकर पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्त तमघट्टी निवासी मंदीप पासवान और बसैठी निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
दो आरोपी अभी भी फरार: एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में संलिप्त दो अपराधी अभी भी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर टीम लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि हत्या के दूसरे दिन बौंसी थाना में आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ किया था. उस मामले में भी कांड दर्ज कर करवाई की जा रही है. वहीं पुलिस के द्वारा चलाए गए छापेमारी टीम में एसडीपीओ पुष्कर कुमार, पुलिस अंचल निरीक्षक रानीगंज, राजेश तिवारी, रानीगंज थाना अध्यक्ष कौशल कुमार, आरएस ओपी अध्यक्ष उमेश कुमार, किंग कुंदन, विकास मौर्य और भरत यादव शामिल थें.
"इस हत्याकांड में संलिप्त दो अपराधी अभी भी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर टीम लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि हत्या के दूसरे दिन बौंसी थाना में आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ किया था. उस मामले में भी कांड दर्ज कर करवाई की जा रही है".- अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया
ये भी पढ़ें- पटना हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने दो नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार