अररिया: बैरगाछी के भंगिया पुल पर रोजाना लग रहे जाम की समस्या से लोगों को भारी परेशनियों का सामना करना पड़ता है. जाम भी इस तरह का लगता है कि पैदल पुल पार करना भी मुश्किल होता है. सोमवार को सुबह से ही बंगाल को सिल्लीगुड़ी से जोड़ने वाली एनएच 327 के भंगिया पुल पर महाजाम लग गया.
पांच घंटे फंसे रहे लोग
जाम की वजह से हजारों दो पहिया और चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गयी. एक किलोमीटर तक लंबी जाम के कारण पांच घंटे तक लोग फंसे रहे. जाम के कारण धीरे-धीरे कुछ वाहन आगे बढ़ रहे थे. जबकि इस एनएच पर रोजाना बंगाल के सिल्लीगुड़ी और किशनगंज जिले से सैकड़ों छोटे वाहनों का आना-जाना लगा रहता है.
क्या कहते हैं स्थानीय निवास
स्थानीय निवासी हीरा खान और लुकमान खान ने बताया कि इस बार की बाढ़ में भंगिया डायवर्सन के बह जाने के बाद से इस तरह की जाम की समस्या उत्पन्न हुई है. सिंगल लाइन का बेली पुल होने के कारण ये समस्या उत्पन्न होती है. प्रशासन की ओर से यहां पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. इसके बावजूद लोगों को जाम से रोजाना रूबरू होना पड़ रहा है.
मरीजों को हाती है परेशानी
इस जाम में सबसे ज्यादा परेशानी मरीज और महिलाओं को होती है. गर्मी में घंटों फंसे रहने से कई लोग चक्कर खाकर गिर पड़ते हैं. इस जाम की समस्या को लेकर डीएम से भी बात की गई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस समस्या का जल्द निराकरण किया जाएगा.