अररियाः जिले के फारबिसगंज अनुमंडल से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. दरअसल यहां एक चोर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए ओवरब्रिज से छलांग लगा दी. इसमें उसका दोनों पैर टूट गए. वहीं, चोर को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस उसे इलाज के लिए फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी पुलिस से बिहार पुलिस को सूचना मिली थी की अररिया एनएच 57 फारबिसगंज में एक चोर गाड़ी चोरी कर भाग रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस को देखते ही चोर सूमो छोड़ कर भागने लगा. पुलिस की ओर से उसका पीछा किया गया. भागते समय वह गिरफ्तारी से बचने के लिए चोर फ्लाईओवर से नीचे कूद गया. जिसमें उसके दोनों पैर टूट गए.
ये भी पढ़ें- सोना लूटकांड को अंजाम देने वाले 4 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे , 14 किलो 700 ग्राम GOLD बरामद
हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी युवक का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. इलाज के बाद उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.