ETV Bharat / state

अररिया में दबंगों ने जबरन जोता खेत, विरोध पर दोनों ओर से जमकर चलीं लाठियां, देखें VIDEO - अररिया में जमीन विवाद में मारपीट

अररिया में दबंगों द्वारा एक विधवा महिला की मूंग की फसल लगी खेत की जबरन जुताई कर लेने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें खेत युद्ध का मैदान बना दिख रहा है. सैकड़ों लोग लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर वार कर रहे हैं.

भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे
भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Jun 11, 2021, 1:09 PM IST

अररिया: जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक खेत रणक्षेत्र बना हुआ है और सैकड़ों लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से बेरहमी से हमला कर रहे हैं. इसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल हैं. वीडियो महलगांव थाना क्षेत्र के कोचगामा का बताया जा रहा है. ये घटना 5 जून को घटी थी. इस मामले में पहले ही एफआईआर (FIR) दर्ज हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Aurangabad News: जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, 1 दर्जन से ज्यादा घायल

खेत बना जंग का मैदान
दरअसल, जोकीहाट के महलगांव थाना क्षेत्र के प्रसादपुर चिकनिया गांव में एक विधवा महिला की खेत जबरन जोत ली गई. बताया जाता है कि खेत में मूंग की फसल भी लगी थी जिसकी दबंगों ने रात के अंधेरे में जुताई कर दी. सुबह जब घरवालों को इसका पता चला उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद दबंगों ने घरवालों के साथ मारपीट की. इस घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित निजी अस्पताल में भी कराया गया था. लड़ाई में विधवा असमीना खातून पक्ष के 10 लोग बुरी तरह जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं मामले में दोनों पक्षों को मिलाकर दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: पहली पत्नी के रहते पति ने की दूसरी शादी, समझौता कराने आए लोगों पर किया कुल्हाड़ी से वार

पीड़ित महिला ने दर्ज कराई FIR
मामले को लेकर पीड़िता असमीना खातून ने महलगांव थाना में कोचगामा डुमरिया पुलटोला निवासी सलाहुद्दीन और महमूद सहित अन्य के खिलाफ आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी. पीड़िता की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि कोचगामा के खाता संख्या 73 के दो एकड़ साढ़े 15 डिसमिल जमीन पर मूंग की फसल लगी हुई थी, जिसे जबरन रात में जोत दिया गया.

साथ ही विरोध करने पर उल्टे पीड़ित के परिवार वालों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए. इसके अलावा कई लोगों को हल्की चोटें भी आई. पीड़िता ने थाने में दिये आवेदन में सुरक्षा की गुहार लगाते हुए न्याय की मांग भी की थी.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद पुलिस को सफलता: दाउदनगर में 298 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

वीडियो जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
घटना को लेकर वायरल वीडियो मामले में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने फुटेज की जांच की बात कही है और मामले में जो भी पक्ष दोषी होंगे, उन पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने साथ ही कहा कि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है.

अररिया: जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक खेत रणक्षेत्र बना हुआ है और सैकड़ों लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से बेरहमी से हमला कर रहे हैं. इसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल हैं. वीडियो महलगांव थाना क्षेत्र के कोचगामा का बताया जा रहा है. ये घटना 5 जून को घटी थी. इस मामले में पहले ही एफआईआर (FIR) दर्ज हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Aurangabad News: जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, 1 दर्जन से ज्यादा घायल

खेत बना जंग का मैदान
दरअसल, जोकीहाट के महलगांव थाना क्षेत्र के प्रसादपुर चिकनिया गांव में एक विधवा महिला की खेत जबरन जोत ली गई. बताया जाता है कि खेत में मूंग की फसल भी लगी थी जिसकी दबंगों ने रात के अंधेरे में जुताई कर दी. सुबह जब घरवालों को इसका पता चला उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद दबंगों ने घरवालों के साथ मारपीट की. इस घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित निजी अस्पताल में भी कराया गया था. लड़ाई में विधवा असमीना खातून पक्ष के 10 लोग बुरी तरह जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं मामले में दोनों पक्षों को मिलाकर दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: पहली पत्नी के रहते पति ने की दूसरी शादी, समझौता कराने आए लोगों पर किया कुल्हाड़ी से वार

पीड़ित महिला ने दर्ज कराई FIR
मामले को लेकर पीड़िता असमीना खातून ने महलगांव थाना में कोचगामा डुमरिया पुलटोला निवासी सलाहुद्दीन और महमूद सहित अन्य के खिलाफ आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी. पीड़िता की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि कोचगामा के खाता संख्या 73 के दो एकड़ साढ़े 15 डिसमिल जमीन पर मूंग की फसल लगी हुई थी, जिसे जबरन रात में जोत दिया गया.

साथ ही विरोध करने पर उल्टे पीड़ित के परिवार वालों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए. इसके अलावा कई लोगों को हल्की चोटें भी आई. पीड़िता ने थाने में दिये आवेदन में सुरक्षा की गुहार लगाते हुए न्याय की मांग भी की थी.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद पुलिस को सफलता: दाउदनगर में 298 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

वीडियो जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
घटना को लेकर वायरल वीडियो मामले में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने फुटेज की जांच की बात कही है और मामले में जो भी पक्ष दोषी होंगे, उन पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने साथ ही कहा कि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है.

Last Updated : Jun 11, 2021, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.