अररिया: प्रदेश के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ से लोगों को जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. जिले में भी बकरा नदी का कहर जारी है. इस नदी के कटाव से कई गांवों का अस्तित्व ही खतरे में है. लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान तक नहीं है.
जिले के जोकीहाट के सतबीहटा गांव बाढ़ से पूरी तरह से प्रभावित है. इससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 2017 में भी इस गांव में बाढ़ से 50 घर नदी में समाहित हो गए थे. इस बार भी यहां बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. गांव के लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हैं.
प्रशासन से कोई मदद नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि मॉनसून की पहली बारिश में यह हाल है अभी तो बरसात के दो महीना बाकी है. यहां इस नदी पर बांध नहीं होने से हर साल गांव में पानी आ जाता है. इस बार बाढ़ ने गांव के फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई मदद नहीं की है. वहीं, सरकार से ग्रामीणों ने यहां बांध निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं.