अररिया: बथनाहा एसएसबी की 56वीं बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर 99 हजार 800 रुपये के भारतीय नकली नोट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसएसबी ने गुप्त सूचना पर पथरदेवा में विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने रेलवे क्रासिंग के पास से तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तस्कर के पास से 200, 100 और 50 रुपए के नकली नोटों की गड्डियां बरामद की है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
गोलमोल जवाब दे रहे अधिकारी
जब तस्कर सीमा पार नेपाल से अपने शरीर मे नकली नोट छिपाकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया, तभी एसएसबी ने युवक को पकड़ लिया. तस्कर की पहचान फारबिसगंज के हरिपुर पंचायत शेखटोला निवासी मो. याकूब के 20 वर्षिय पुत्र मो. इमरोज के रूप में की गई है. एसएसबी ने उसको पूछताछ के बाद थाना के हवाले कर दिया है. वहीं, इस मामले पर अधिकारी जवाब देने के नाम पर गोलमोल जवाब दे रहे हैं.
तेजी से फल-फूल रहा जाली नोटों का कारोबार
इलाके में जाली नोटों का कारोबार काफी तेजी से फल फूल रहा है. समय रहते दोनों देशों के प्रतिनिधि इस विषय पर चर्चा नहीं करेंगे तो आने वाले समय में यह मामला बिगड़ती अर्थव्यवस्था की आग में घी डालने जैसा काम करेगा.