अररियाः सड़क सुरक्षा सप्ताह सोमवार से शुरू हो रहा है. इससे पूर्व अररिया एसपी हृदयकांत ने लोगों से अपील कर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उन्होंने बताया सड़क दुर्घटना में पूरे देश के आंकड़े के अनुसार 2019 में एक लाख चौवन हजार सात सौ 32 लोगों ने जान गंवाई है. सिर्फ जिले की बात करें तो 2020 में सड़क दुर्घटना में 175 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि 155 व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में असमय मृत्यु हो गई है.
सावधानियां बरतने से जीवन बचाई जा सकती है
एसपी ने बताया कि ऐसा देखा जाता है कि नवयुवक और बच्चे वाहनों को बेतरतीब रूप से चलाते हैं. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इन्हें रोकने की आवश्यकता है. सड़क दुर्घटना का एक और कारण है कि लोग समय बचाने के लिए नो इंट्री में प्रवेश कर जाते हैं. और विपरीत दिशा में गाड़ी चलाकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. सावधानी बरती जाए तो दुर्घटना में कमी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- सड़कों के मेंटेनेंस पर सरकार का फोकस, 7 साल में 6700 करोड़ खर्च करने की तैयारी
वाहनों पर मोबाइल का प्रयोग करने से भी दुर्घटना
वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाना और हेलमेट का उपयोग नहीं करना भी दुर्घटना में मृत्यु का कारण बन जाता है. मोबाइल पर बातें करते वाहनों को चलाने से भी दुर्घटनाएं होती हैं. इसलिए दो चक्का वाहन चालकों को हेलमेट लगाना अति आवश्यक है. लोगों को इन सबसे बचना चाहिए. सभी यातायात नियमों का गंभीरतापूर्वक पालन करें. एसपी हृदयकांत ने बताया कि सोमवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हो रहा है. इसको लेकर भी लोगों में जागरुकता फैलाई जा रही है. ताकि लोग जागरूक हों और सड़क पर वाहन चलाते वक्त नियमों का पालन करें. जिससे दुर्घटना में कमी आएगी.