अररिया: सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के 40वें दिन मुख्य अतिथि के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता और सीपीआई लीडर कविता कृष्णन अररिया पहुंची. जहां उन्होंने धरना स्थल पर बैठे संचालक और महिलाओं को धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के रवैए को गलत ठहराया और कहा आगामी 25 फरवरी को असेंबली मार्च हो, जहां बड़े पैमाने पर गरीब तबके के लोग शामिल हों.
'जात-पात के नाम पर बांटने की कोशिश'
कविता कृष्णन ने धरना स्थल पर बैठी महिलाओं का हौसला बढ़ाया. साथ ही उन्होंने ने इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह जो लोगों के असल मुद्दे को छोड़ धर्म, जात-पात के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें हम लोग सफल नहीं होने देंगे.
'मजबूत महागठबंधन बनाना चाहिए'
कविता कृष्णन ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली की जनता ने उन्हें सबक सिखाया है. वैसे ही हम बिहार की जनता से भी उम्मीद करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को इस कानून के विरोध में खुलकर आंदोलन कर रहे लोगों का समर्थन करना चाहिए और एक ऐसा मजबूत महागठबंधन बनाना चाहिए.