अररिया(फारबिसगंज): भारत नेपाल सीमावर्ती शहर जोगबनी के इस्लामपुर मटियारबा सीमान्तर रेखा पर नेपाल पुलिस और तस्कर के बीच सोमवार को जमकर झड़प हुई. जिसमें एक पुलिस के भी घायल होने की सूचना है.
जानकारी के अनुसार इस्लामपुर सीमा पर नेपाल पुलिस भारतीय क्षेत्र में आवागमन पर पूरे तरीके से सख्ती बरत रही है. इसी बीच व्यापारी और तस्कर को रोके जाने पर सभी ने मिलकर पुलिस पर पत्थरों से हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में नेपाल पुलिस ने भी अपने बचाव में लाठीचार्ज किया.
'बहुत जल्द होगी कार्रवाई'
नेपाल पुलिस के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से बचाव के लिए आवागमन को पूरी तरह से बंद कर कड़ा रुख पुलिस द्वारा अपनाया जा रहा था. इसी बीच नेपाल सीमा बंद होने के बाद भी तस्करों ने पुलिस पर लाठी पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिस के घायल होने की सूचना है. उन्होंने ये भी बताया की हमलावर की पहचान कर ली गई है. बहुत जल्द करवाई होगी .
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना टीकाकरण की धीमी चाल, ऐसे तो लग जाएंगे कई साल
आवागमन करने से नहीं मान रहे तस्कर
बता दें कि कोरोना को लेकर लगभग एक साल से भी अधिक समय से नेपाल सीमा बंद है. नेपाल सरकार द्वारा आवागमन पूरी तरह से बंद करने का आदेश प्रशासन को दिया गया है. भारत नेपाल खुली सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट तो पूरी तरह से बन्द हैं. लेकिन अन्य खुले रास्ते से तस्करों द्वारा तस्करी की जाती है. तस्कर मानने को भी तैयार नहीं हैं.