अररिया: राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए गृह विभाग के अनुसार शाम 7 बजे से इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर रेक लग सके. लेकिन आदेश के बावजूद लोग इसको लेकर बहुत गंभीर नहीं दिख रहे हैं. तमाम जागरूकता अभियान के बावजूद लोग प्रशासन के आदेशों को अनसुना कर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : पर्व के दौरान सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा सख्ती से पालन
आदेश के बावजूद लापरवाही बरत रहे लोग
कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने शाम के सात बजे से सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश जारी किया है. साथ ही संक्रमण से बचने को लेकर जरूरी गाइडलाइन का पालन करने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बावजूद इसके लोग अपने दुकानों को बंद करने में कोताही बरत रहे हैं. इसको लेकर लगातार एसडीओ पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ शाम के सात बजे से माइकिंग कर गश्त करते और लोगों को समझाते नजर आए.
प्रशासन की बात को अनसुना करने पर लगेगा जुर्माना
एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को लेकर इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों को शाम सात बजे से बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद भी अगर कोई प्रशासन के नियमों को नहीं मानेंगे तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी या फिर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.