अररिया: बिहार के अररिया मंडल कारा का सोमवार को (Inspection of Araria Jail) एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर और एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. जेल तालाशी के क्रम में कारा प्रभारी अधीक्षक मृत्युंजय कुमार और सहायक अधीक्षक कुंदन कुमार मौजूद थे. हालांकि इस छापेमारी से जेल में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें : Araria News: अररिया में 15KG गांजा के साथ दो नेपाली तस्कर धराए, एसएसबी जवानों ने खदेड़कर पकड़ा
50 कैदियों को रोज मुलाकातियों से बात कराई जाती है : एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर और एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने निरीक्षण में सभी बंदियों के केस संबंधी जानकारी कारा अधीक्षक से ली. बंदियों के मुलाकात की व्यवस्था पर प्रभारी अधीक्षक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में ई मुलाकात की व्यवस्था लागू है. साथ ही भौतिक व्यवस्था विभागीय निर्देशानुसार पुनः प्रारंभ कर दी गई है. रोज लगभग 50 कैदियों को मुलाकातियों से बात कराई जाती है.
कैदियों में कितने महिला व पुरुष हैं: कारा निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रभारी अधीक्षक से बंदियों की विस्तृत जानकारी ली गई. कारा में बंद कैदियों में कितनी महिला व पुरुष मौजूद हैं और किन किन मामलों में ये बंद हैं. तमाम जानकारी ली गई. निरीक्षण में चार थानाध्यक्ष और पुरुष व महिला जवान शामिल थे.
कारा अस्पताल का भी निरीक्षण: टीम ने कारा अस्पताल का भी निरीक्षण और स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान बंदियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा के बारे में पूछा. जिसपर संतोषजनक जवाब मिला. कारा निरीक्षण की टीम में नगर थाना अध्यक्ष शिवशरण साह, आरएस ओपी अध्यक्ष उमेश कुमार के साथ कई पुलिस अवर निरीक्षक, महिला पुलिस और पुरुष जवान मौजूद थे.