अररियाः कोविड की जारी गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती के साथ कराया जा रहा है. इसके साथ ही सभी प्रखंडों में संक्रमितों की पहचान कर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इस क्षेत्र में बाहरी लोगों का अंदर आना और अंदर से बाहर जाना वर्जित है. कटेंनमेंट जोन के सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.
अंचलाधिकारी कर रहे निरीक्षण
बता दें कि अररिया सहित नरपतगंज, फारबिसगंज, भरगामा, पलासी और कुर्साकांटा प्रखंड में कटेंनमेंट जोन बनाया गया है, जिसका अंचलाधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 20 घंटे तक पड़ी रही संक्रमित की डेड बाॅडी, वहीं होता रहा मरीजों का इलाज
कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन कराया जा रहा है. कटेंनमेंट जोन में सेनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है. ताकि संक्रमण न फैले.