अररियाः जिले के आरएस थाना (Araria RS Police Station) क्षेत्र में एक किराना व्यवसायी विजय गुप्ता के घर करीब दो दर्जन डकैतों ने डाका (Robbery) डाल दिया. जिसमें डकैतों द्वारा करीब दस लाख से ऊपर की संपत्ति लूट ली गई. डकैतों ने घर के दो लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया.
यह भी पढ़ें- ट्रक लुटेरों का पीछा कर रही थी पटना पुलिस, पकड़ने ही वाली थी तभी...
बता दें कि आरएस ओपी के महज कुछ दूरी पर ये घटना घटी है. गृह स्वामी विजय गुप्ता ने घटना की विस्तृत जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि रात के एक बजे दो दर्जन के करीब हथियार से लैस डकैत घर का दरवाजा तोड़कर घुस गए. उस समय पूरा परिवार तकरीबन जागा हुआ था.
घुसते ही सभी मारपीट करने लगे, जिसमें दो लोग घायल हो गए. डकैतों ने 7 लाख की नकदी और समान लूट लिए. बता दें कि जिस वक्त डकैत घर में घुसे थे उस वक्त लोगों ने शोर मचाने की भी कोशिश की थी.
शोर मचाने का प्रयास करते देख डकैतों ने लोगों के साथ मारपीट की. हथियार का भय दिखाते हुए शांत रहने को कहा. इतने सारे लोगों को एक साथ देख कर सारे लोग भय में थे. एक-एक कर सभी डकैतों ने घर का कोना-कोना छान मार दिया.
डरा धमका कर घर के सदस्यों से रुपए और जेवरात रखने के जगहों के बारे में पूछ रहे थे. अलग-अलग जगहों पर रखे नकद और जेवरात को वे सारे डकैत लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- खुलासा: कारपेंटर ही निकला गुलाबबाग व्यवसायी के घर में लूटकांड का मास्टरमाइंड