अररिया: देश में जारी लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्य में फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस लाने का मुद्दा बिहार में लगातार गरमाता जा रहा है. इस क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार नगर अध्यक्ष बिलाल अली ने लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर और छात्र के समर्थन में दो घंटे का सांकेतिक उपवास अपने आवास पर रखा.
मजदूरों और छात्रों को वापस लाने की मांग
नगर अध्यक्ष बिलाल अली ने कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस बिहार लाना चाहिए. केंद्र सरकार की तरफ छूट दी जाने के बावजूद भी राज्य सरकार की तरफ से इस दिशा कोई काम नहीं किया गया. तेजस्वी यादव ने 2000 बस देने की घोषणा की है. साथ ही सरकार से मांग की है कि सभी बिहारी मजदूर और छात्रों को राज्य वापस लाएं ताकि वह अपने घर लौट सकें.
नगर अध्यक्ष बिलाल अली ने कहा कि बिहार से बाहर फंसे मजदूर और छात्रों के पास काम नाहीं होने के कारण उसके पास जमा पैसे खत्म हो गए हैं. इसलिए लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या उतपन्न हो गई है. इसलिए ये जरूरी है कि सभी छात्र और मजदूरों को सुरक्षित वापस लाया जाए.