ETV Bharat / state

अररिया: जेल में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महापर्व छठ, 16 कैदियों ने रखा था व्रत - जेल के अंदर छठ घाट बनाकर छठ मनाया

कैदियों के व्रत को सफल बनाने के लिए अन्य कैदियों ने भी व्रतियों का सहयोग किया. बताया जा रहा है कि छठ के दौरान जेल में भक्ति गीत भी बजाया गया. साथ ही जेल के अंदर परिसर में ही अर्घ्य देने के लिए तालाब की व्यवस्था की गई थी.

कैदियों ने रखा था छठ व्रत
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 5:53 PM IST

अररिया: लोक आस्था का महापर्व छठ जिले में जिस तरह से पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया. वहीं, अररिया मंडल कारा के कैदियों ने भी जेल के अंदर छठ घाट बनाकर छठ मनाया. कैदियों ने रविवार सुबह उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया.

बता दें कि कैदियों के लिए पूजा की सामग्री, कपड़े और अन्य सामान की व्यवस्था जेल प्रशासन ने अपनी तरफ से किया था. जेल में दो महिला सहित 16 पुरुषों ने छठ मनाया.

जेल में कैदियों ने मनाया छठ

कैदियों को उपलब्ध कराई गई पूजन-साम्रागी
जेल प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार छठ व्रतियों को सारी सुविधा उपलब्ध कराई गई. पुरुषव्रतियों को धोती गमछा और महिलाओं को साड़ी बांटी गई थी. इसके बाद पूजा-अर्चना के लिए फल-फूल, सूप सहित पूजन की अन्य सामग्री भी कैदियों को उपलब्ध कराई गई थी.

जेल के अंदर बनाया गया तालाब
वहीं, कैदियों के व्रत को सफल बनाने के लिए अन्य कैदियों ने भी व्रतियों का सहयोग किया. बताया जा रहा है कि छठ के दौरान जेल में भक्ति गीत भी बजाया गया. साथ ही जेल के अंदर परिसर में ही अर्घ्य देने के लिए तालाब की व्यवस्था की गई थी. जहां छठ व्रतियों के साथ अन्य कैदी भी अर्घ्य में शामिल हुए.

अररिया: लोक आस्था का महापर्व छठ जिले में जिस तरह से पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया. वहीं, अररिया मंडल कारा के कैदियों ने भी जेल के अंदर छठ घाट बनाकर छठ मनाया. कैदियों ने रविवार सुबह उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया.

बता दें कि कैदियों के लिए पूजा की सामग्री, कपड़े और अन्य सामान की व्यवस्था जेल प्रशासन ने अपनी तरफ से किया था. जेल में दो महिला सहित 16 पुरुषों ने छठ मनाया.

जेल में कैदियों ने मनाया छठ

कैदियों को उपलब्ध कराई गई पूजन-साम्रागी
जेल प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार छठ व्रतियों को सारी सुविधा उपलब्ध कराई गई. पुरुषव्रतियों को धोती गमछा और महिलाओं को साड़ी बांटी गई थी. इसके बाद पूजा-अर्चना के लिए फल-फूल, सूप सहित पूजन की अन्य सामग्री भी कैदियों को उपलब्ध कराई गई थी.

जेल के अंदर बनाया गया तालाब
वहीं, कैदियों के व्रत को सफल बनाने के लिए अन्य कैदियों ने भी व्रतियों का सहयोग किया. बताया जा रहा है कि छठ के दौरान जेल में भक्ति गीत भी बजाया गया. साथ ही जेल के अंदर परिसर में ही अर्घ्य देने के लिए तालाब की व्यवस्था की गई थी. जहां छठ व्रतियों के साथ अन्य कैदी भी अर्घ्य में शामिल हुए.

Intro:जेल में दो महिला सहित 16 बंदी मना रहे हैं छठ आरएस मंडल कारा अररिया, जेल प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार छठ व्रतियों को सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। पुरुष व्रतियों को धोती व गमछा तथा महिलाओं को साड़ी दी जाती है। इसके बाद पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसके लिए फल-फूल सहित पूजा की अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है। व्रत को सफल बनाने के लिए अन्य कैदी भी सहयोग कर रहे हैं। कैदी भी विधि-विधान का खास ध्यान रखते हैं। जेल प्रशासन के अनुसार छठ के दौरान भक्ति गीत भी बजाया गया, जेल के अंदर ही परिसर में अर्घ्य देने के लिए तालाब की व्यवस्था की गई थी। जहां छठ व्रतियों के साथ अन्य कैदी भी अर्घ्य में शामिल हुए हैं।
Body:लोक आस्था का महापर्व छठ ज़िले में जिस तरह से हरसोउल्लास से मनाया गया है वहीं अररिया मंडल कारा में सज़ायाफ्ता दो महिला बंदी सहित 16 लोगों ने जेल के अंदर घाट बना कर मनाया। कैदियों के लिए पूजा की सामग्री व उनके कपड़े सारी चीजों की व्यवस्था जेल प्रशासन की तरफ़ से दिया गया है। भगवान भास्कर को आज संध्या छठव्रती ने डूबते सूर्य को अर्ध दिया है। सारे विधीविधान के साथ कैदियों ने छठ मनाया है।Conclusion:संबंधित विसुअल मंडलकारा व स्टिल जेल में छठ मना रहे सज़ायाफ्ता क़ैदी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.