अररिया: लोक आस्था का महापर्व छठ जिले में जिस तरह से पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया. वहीं, अररिया मंडल कारा के कैदियों ने भी जेल के अंदर छठ घाट बनाकर छठ मनाया. कैदियों ने रविवार सुबह उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया.
बता दें कि कैदियों के लिए पूजा की सामग्री, कपड़े और अन्य सामान की व्यवस्था जेल प्रशासन ने अपनी तरफ से किया था. जेल में दो महिला सहित 16 पुरुषों ने छठ मनाया.
कैदियों को उपलब्ध कराई गई पूजन-साम्रागी
जेल प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार छठ व्रतियों को सारी सुविधा उपलब्ध कराई गई. पुरुषव्रतियों को धोती गमछा और महिलाओं को साड़ी बांटी गई थी. इसके बाद पूजा-अर्चना के लिए फल-फूल, सूप सहित पूजन की अन्य सामग्री भी कैदियों को उपलब्ध कराई गई थी.
जेल के अंदर बनाया गया तालाब
वहीं, कैदियों के व्रत को सफल बनाने के लिए अन्य कैदियों ने भी व्रतियों का सहयोग किया. बताया जा रहा है कि छठ के दौरान जेल में भक्ति गीत भी बजाया गया. साथ ही जेल के अंदर परिसर में ही अर्घ्य देने के लिए तालाब की व्यवस्था की गई थी. जहां छठ व्रतियों के साथ अन्य कैदी भी अर्घ्य में शामिल हुए.