अररिया: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला बैरगाछी ओपी का है जहां एनएच 327 ई पर भंगिया डायवर्सन के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता मिली है.
भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त
पिकअप वैन जिसका नंबर डब्लू बी 73 सी 7374 है. उस पिकअप वैन पर बंगाल के दालकोला से 106 कार्टन विदेशी शराब लोड किया गया था, जिसे दरभंगा ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही बैरगाछी ओपी में उसे पुलिस ने धर दबोचा. तलाशी में 966 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया.
दो शराब तस्कर गिरफ्तार
इस दौरान दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर सदर एसडीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि इस एनएच के रास्ते बंगाल से शराब की तस्करी की जा रही है. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण लगातार बड़े पैमाने पर शराब को जब्त किया जा रहा है.