अररिया: मतगणना के ठीक पहले बैरगाछी ओपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां एक मैजिक वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया गया है. शराब बंगाल से जिले के फारबिसगंज लाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने दो तस्कर की गिरफ्तार किया है.
बंगाल के हैं दोनों गिरफ्तार तस्कर
गिरफ्तार व्यक्ति समरुद्दीन और माणिक बर्मन पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के लेलेन कॉलनी निवासी है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि शराब दालकोला से लोड किया गया था. जिसे अररिया जिले के फारबिसगंज के ओवरब्रिज के पास कोई डिलीवरी लेने वाला था. एसडीपीओ ने बताया कि इस शराब जब्ती में बैरगाछी ओपी इंचार्ज हरेंद्र कुमार सिंह के साथ पुलिस के जवान शामिल थे.