अररिया: जिले के पलासी थाना क्षेत्र से पुलिस ने एनजीओ की मदद से 17 ऊंटों को मुक्त कराया है. शनिवार की रात कोलकाता की एक गौ ज्ञान फाउंडेशन नामक संस्था की मदद से पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से इन ऊंटों को बरामद किया है.
17 ऊंट बरामद
फाउंडेशन के सदस्य सुब्रतो दास ने बताया कि राजस्थान के प्रतिबंधित ऊंटों को तस्करी कर लाए जाने की सूचना मिली थी. जिसे चोरी छुपे बांग्लादेश भेजने की तैयारी की जा रही थी. इस सूचना पुलिस को दी गई. वहीं एसपी के निर्देश पर एक 40 सदस्यों की टीम गठित की गई. जिसका नेतृत्व सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दीवार और एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने किया. गठित टीम ने पलासी के डेहटी पंचायत के दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 17 ऊंटों को बरामद किया.
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध
इस छापेमारी में डेहटी के आम बगीचे से आठ और मुखिया परवेज आलम पिपरा टोली वार्ड नंबर 13 के पीछे से नौ ऊंटों को बरामद किया गया है. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने ऊंटों को प्रदेश से बाहर ले जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसमें दोषी पाए लोगों पर संबंधित धारा पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले को लेकर गौ ज्ञान फाउंडेशन के सदस्य सुब्रतो दास ने पलासी थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.