ETV Bharat / state

अररिया: पुलिस ने झपटमार गिरोह का किया पर्दाफाश, रकम सहित अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 25, 2019, 12:06 AM IST

जिला पुलिस ने एक अपराधी के घर छापेमारी कर लूट की एक लाख 99 हजार रुपए करम जब्त की है. झपट्टा मारकर बैग सहित पैसा छीनकर भागने वाले गिरोह के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

लूट की एक लाख 99 हजार जब्त

अररिया: जिले में बाइक की डिक्की से रुपए उड़ाने और झपट्टा मारकर भागने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल चोरों का पर्दाफाश किया है. रानीगंज पुलिस ने गिरफ्तार झपटमार के घर छापेमारी करके लूट के 1 लाख 99 हजार रुपए जब्त भी किए हैं.

recovered loot money
लूट की एक लाख 99 हजार जब्त

मोटी रकम बरामद
रानीगंज पुलिस ने चोर गिरोह में शामिल कटिहार जिले के रोतारा में अपराधी सुग्रीव यादव के घर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छापेमारी में चोरी की 1 लाख 99 हजार 900 रुपए रकम भी बरामद की है. रानीगंज थाने में गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ के दौरान चोरी की घटनाओं से पांच लाख ढाई हजार रुपयों में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है.

शातिर अपराधी गिरफ्तार

देश के कई हिस्सों से जुड़ा अपराधियों का तार

थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार देर रात रानीगंज पुलिस ने कटिहार जिले के सुग्रीव यादव के घर छापेमारी की गई. अपराधी से पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया. साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा कि रानीगंज में हुई लूट की घटना में कुल पांच अपराधी शामिल हैं. गिरोह का तार देश के कई हिस्सों से जुड़ा हुआ है.

अररिया: जिले में बाइक की डिक्की से रुपए उड़ाने और झपट्टा मारकर भागने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल चोरों का पर्दाफाश किया है. रानीगंज पुलिस ने गिरफ्तार झपटमार के घर छापेमारी करके लूट के 1 लाख 99 हजार रुपए जब्त भी किए हैं.

recovered loot money
लूट की एक लाख 99 हजार जब्त

मोटी रकम बरामद
रानीगंज पुलिस ने चोर गिरोह में शामिल कटिहार जिले के रोतारा में अपराधी सुग्रीव यादव के घर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छापेमारी में चोरी की 1 लाख 99 हजार 900 रुपए रकम भी बरामद की है. रानीगंज थाने में गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ के दौरान चोरी की घटनाओं से पांच लाख ढाई हजार रुपयों में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है.

शातिर अपराधी गिरफ्तार

देश के कई हिस्सों से जुड़ा अपराधियों का तार

थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार देर रात रानीगंज पुलिस ने कटिहार जिले के सुग्रीव यादव के घर छापेमारी की गई. अपराधी से पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया. साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा कि रानीगंज में हुई लूट की घटना में कुल पांच अपराधी शामिल हैं. गिरोह का तार देश के कई हिस्सों से जुड़ा हुआ है.

Intro:झपटमार के घर से लूट की एक लाख 99 हजार रुपए जब्त, एक गिरफ्तार बाइक की डिक्की से रुपया उड़ाने व झपट्टा मार कर बैग सहित पैसा छीनकर भागने वाले गिरोह में शामिल चोर गिरोह का रानीगंज में अपने आवास से पकड़ा गया है।Body:अररिया के रानीगंज में बाइक की डिक्की से रुपया उड़ाने व झपट्टा मार कर बैग सहित पैसा छीनकर भागने वाले गिरोह में शामिल चोर गिरोह का रानीगंज पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। रानीगंज पुलिस गिरोह में शामिल कटिहार जिला के रोतारा में अप्राथमिक सुग्रीम यादव के घर पर छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया है। तलासी में चोरी की एक लाख 99 हजार नौ सौ रुपए बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से रानीगंज थाने में पूछताछ में रानीगंज थाना में दर्ज डिक्की तोड़कर रुपया उड़ा लेने का तीन घटना में कुल चोरी हुए पांच लाख पच्चीस सो रुपया में अपनी संलिप्तता स्वीकार की बात किया। 3 सितंबर को नरपतगंज पुलिस ने बैंक चेकिंग के दौरान शक होने पर रोतारा निवासी रिंकू यादव को दबोचा था। पुलिस की पूछताछ में रिंकू यादव से घटना से जुड़ी कई जानकारी पुलिस को दिया। रानीगंज बैंक के सीसी कैमरे के फुटेज व्यक्ति में रिकू यादव की पहचान हुई। जिसके बाद उनको जेल भेज दिया गया। रविवार की देर रात रानीगंज पुलिस ने रोतारा पुलिस के सहयोग से कटिहार जिले रिंकू यादव के घर पर छापेमारी किया। जिसमें रिंकू के पिता सुग्रीव यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ कर सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया। पहली घटना : पहली घटना 24 जून को बरबन्ना वार्ड 9 निवासी व्यवसायी विकास पंजियार रानीगंज बाजार स्तिथ केनरा बैंक से तीन लाख रुपये निकासी की थी। इसके बाद वे अपनी बाइक की डिक्की में पैसा रखकर भरगामा मोड़ के समीप एक किराना दुकान में काम से गया कि तभी उनके बाइक का डिक्की तोड़कर सारे रुपये उड़ा लिए। दूसरी घटना : 1 अगस्त को भरगामा थाना क्षेत्र के मुशहरनिया वार्ड 18 निवासी बुगन यादव केनरा बैंक से 80 हजार रुपये निकाल कर, 75 हजार रुपया को एक तोलिया में लपेटकर अपनी बाइक की डिक्की में रख दिया और जैसे ही पुरानी हाट पर दवा खरीदने गया, इसी दौरान बदमाशों ने बाइक का डिक्की तोड़कर रुपये उड़ा कर फिरार हो गए। तीसरी घटना : रानीगंज थाना से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक रानीगंज के सामने सोमवार को डिक्की तोड़ कर एक सीएसपी संचालक से 1 लाख 27 हजार रुपये उड़ा लेने का मामला सामने आया है। एक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक ने डिक्की तोड़कर पैसे निकाल कर फरार हो गया। पीड़ित आइसीआइसीआई बैंक के सीएसपी संचालक भरगामा थाना क्षेत्र के बीरनगर तिनकोनमा निवासी स्व नुनूलाल साह के पुत्र पिंटू कुमार ने बताया कि ग्राहकों रुपये देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक रानीगंज शाखा से एक लाख सताइस हजार रुपये निकासी कर अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रख कर बगल के पान दुकान में पान खाने गया इसी बीच एक पल्सर बाइक सवार दो युवक मेरे मोटरसाइकिल के समीप रूका और डिक्की तोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष डी.पी यादव ने बताया कि रानीगंज में हुई लूट की घटना में कुल पांच अपराधी शामिल हैं।जिसमें रुपया खपाने में रिंकू की मां भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रोतारा जोरावगंज गांव में एक साै से अधिक ऐसे युवा है जो झपटमार गिरोह से जुड़ा हुआ है। इस गिरोह का तार देश के कई हिस्सों से जुड़ा हुआ है। Conclusion:संबंधित विसुअल
बाइट थानाध्यक्ष डीपी यादव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.