अररिया: पुलिस ने लूट कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि ये अपराधी बाइक सहित नकदी की लूट की घटना को अंजाम देते थे. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने यह जानकारी पत्रकार सम्मेलन में दी. इस कांड के उद्भेदन में चार थाना के अध्यक्ष शामिल थे. इन गिरफ्तार आरोपी में एक आरोपी जेल में बंद कुख्यात अपराधी दिनेश राठौर का भतीजा जीतन राठौर है.
इसे भी पढ़ें: सारणः हथियार बंद बदमाशों ने व्यवसाई से लूटे 1.5 लाख, एक बदमाश गिरफ्तार
हथियार के बल पर की गई थी लूट
एसडीपीओ ने बताया कि बीते 17 मार्च को कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पकड़ी सतारी टोला के आगे अपराधियों ने एक व्यक्ति से हथियार के बल पर बाइक की लूट की थी. इस घटना को लेकर पीड़ित ने कुर्साकांटा में एफआईआर दर्ज कराया था. इस घटना के बाद 4 अप्रैल को ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के फुलवरिया डायवर्सन से पहले अरुण कुमार झा से हथियार का भय दिखाकर 63 हजार रुपये, मोबाइल और एक बाइक की लूट की गई थी. दोनों मामला पुलिस के लिये सिरदर्द बना हुआ था. एसपी के नेतृत्व में सदर एसडीपीओ के साथ बौंसी, मदनपुर, ताराबाड़ी और कुर्साकांटा के थाना अध्यक्ष की टीम ने लगातार छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: मोकामा: लूट की योजना बनाते 5 लुटेरे गिरफ्तार
निशानदेही पर गिरफ्तारी
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर बाजार से घटना में संलिप्त अपराधी जीतन राठौर उर्फ जितेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है. अपराधी जीतन राठौर के निशानदेही के आधार पर आरएस ओपी के राजा पोखर के पास से अपराधी मुन्ना यादव की गिरफ्तारी की गई है. वहीं अपराधी मुन्ना यादव के निशानदेही पर विनेश कुमार यादव और पांडुप यादव की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही ताराबाड़ी थाना क्षेत्र से लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली गई है. अपराधी विनेश कुमार यादव की निशानदेही पर मोहनी गांव से मंगल हेम्ब्रम के घर से कुर्साकांटा से लूटी गई बाइक बरामद की गई है. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि इस गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को पुस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी.