ETV Bharat / state

ऐतिहासिक है अररिया का सुंदरी मठ, जानिए क्यों पीएम मोदी करेंगे इसका ऑनलाइन दर्शन?

अररिया जिले का ऐतिहासिक सुंदरी मठ का दर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से करेंगे. सूचना मिलने के बाद से जिले में उत्साह है. वहीं मंदिर और जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है.

PM MODI
PM MODI
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 10:19 PM IST

अररियाः बिहार के अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड (Kursakanta Block of Araria District) स्थित सुंदरी मठ इन दिनों चर्चा में है. चर्चा की वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मठ के मंदिर व शिवलिंग का दर्शन करेंगे. इस दौरान पीएम मंदिर परिसर में लोगों को संबोधित भी करेंगे. सूचना मिलने के बाद से जिले में उत्साह है. मंदिर और जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है.

इन्हें भी पढ़ें- दीपावली आयी तो कुम्हारों के चाक ने पकड़ी रफ्तार

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने बिहार के 17 जगहों को चिह्नित किया है, जहां आदि गुरु शंकराचार्य का आगमन हुआ था. उन्हीं में से एक अररिया का सुंदरी मठ भी है. इसे एक सर्किट के रूप में विकसित किया जायेगा. इन मंदिरों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.

देखें वीडियो..

विधायक विजय कुमार मंडल ने आगे बताया कि इसी के साथ इन मंदिरों की एक अलग पहचान भी मिलेगी. सुंदरी मठ के बारे में बताया कि यह दोनों समुदायों (हिन्दू-मुस्लिम) के लिए आस्था का प्रतीक है. यहां मुस्लिम समुदाय के लोग भी बच्चों का मुंडन संस्कार कराते हैं.

इन्हें भी पढ़ें- अररिया में SSB ने उज्बेकिस्तान से आयी 3 संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा

स्थानीय विधायक विजय मंडल ने बताया कि सुंदरी मठ का इतिहास काफी पुराना रहा है. भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित इस मंदिर में माता कुंती पूजा किया करती थीं. उस समय राजा विराट थे, जिसके नाम पर वर्तमान में नेपाल का शहर विराटनगर है. मान्यता है कि यह मंदिर महाभारत काल से जुड़ा है, उसी वक्त से इस मंदिर की अनग पहचान है. इसका जीर्णोद्धार कर कायाकल्प किया जा रहा है. इसकी तैयारी जोरों पर है.

अररियाः बिहार के अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड (Kursakanta Block of Araria District) स्थित सुंदरी मठ इन दिनों चर्चा में है. चर्चा की वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मठ के मंदिर व शिवलिंग का दर्शन करेंगे. इस दौरान पीएम मंदिर परिसर में लोगों को संबोधित भी करेंगे. सूचना मिलने के बाद से जिले में उत्साह है. मंदिर और जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है.

इन्हें भी पढ़ें- दीपावली आयी तो कुम्हारों के चाक ने पकड़ी रफ्तार

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने बिहार के 17 जगहों को चिह्नित किया है, जहां आदि गुरु शंकराचार्य का आगमन हुआ था. उन्हीं में से एक अररिया का सुंदरी मठ भी है. इसे एक सर्किट के रूप में विकसित किया जायेगा. इन मंदिरों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.

देखें वीडियो..

विधायक विजय कुमार मंडल ने आगे बताया कि इसी के साथ इन मंदिरों की एक अलग पहचान भी मिलेगी. सुंदरी मठ के बारे में बताया कि यह दोनों समुदायों (हिन्दू-मुस्लिम) के लिए आस्था का प्रतीक है. यहां मुस्लिम समुदाय के लोग भी बच्चों का मुंडन संस्कार कराते हैं.

इन्हें भी पढ़ें- अररिया में SSB ने उज्बेकिस्तान से आयी 3 संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा

स्थानीय विधायक विजय मंडल ने बताया कि सुंदरी मठ का इतिहास काफी पुराना रहा है. भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित इस मंदिर में माता कुंती पूजा किया करती थीं. उस समय राजा विराट थे, जिसके नाम पर वर्तमान में नेपाल का शहर विराटनगर है. मान्यता है कि यह मंदिर महाभारत काल से जुड़ा है, उसी वक्त से इस मंदिर की अनग पहचान है. इसका जीर्णोद्धार कर कायाकल्प किया जा रहा है. इसकी तैयारी जोरों पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.