अररिया: कोदरकट्टी पंचायत के मुसहरी टोला में साल 2016 में सात निश्चय योजना के तहत गांव का जायजा लेने आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की हालात देख सड़क निर्माण का आदेश दिया था. बुज़ुर्ग महिला का आशियाना सड़क निर्माण के लिए उजाड़ दिया गया था. लेकिन तीन साल बाद भी उन्हें अब तक कुछ नहीं मिला. इतनी ठंड में भी खुले आसमान के नीचे रहने को महिला विवश है.
![people of kodarkatti panchayat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5596861_buzurg.jpg)
आशियाने को तरस रहे कोदरकट्टी पंचायत के लोग
6 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत जिले का दौरा करेंगे. इसे लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं. जिस रास्ते से सीएम गुजरेंगे उस जगह को पूरी तरह सजाया संवारा जा रहा है. लेकिन कोदरकट्टी पंचायत के लोग अब भी अपने आशियाने को तरस रहे हैं.
![people of kodarkatti panchayat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ari-02-cmpromisestobuilthome-2020-visual-byte-ptc-7202626_04012020194907_0401f_1578147547_851.jpg)
सड़क बनाने के लिए महिला ने दी थी अपनी जमीन
ईटीवी भारत ने उस जगह का जायजा लिया जहां तीन साल पहले सीएम नीतीश ने सात निश्चय योजना के तहत दौरा किया था. सीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं से रुबरु होकर उनकी परेशानियों को दूर करने का वादा किया था. प्रखंड के रामपुर इलाके में पहले से अपनी जमीन पर घर बसा कर रह रही बुजुर्ग महिला से सीएम ने आग्रह किया था कि सड़क बनाने के लिए जमीन दे, बदले में उन्हें दूसरी जगह दी जाएगी. लेकिन, ऐसा अब तक नहीं हुआ.
'टाल-मटोल करते हैं अधिकारी'
इसके बाद सड़क निर्माण तो हो गया पर बुजुर्ग महिला खुले आसमान में इस कड़ाके की ठंड में रहने को मजबूर हैं. उनका आरोप है कि जमीन देने के नाम पर अधिकारी टाल-मटोल करते हैं. राहत के नाम पर कुछ भी नहीं मिल सका है.