अररिया: बिहार में हो रही लगातार बारिश से कई जिलों में नदियां पूरे उफान पर है. वहीं, बात करें तो अररिया की तो यहां उफनाई नदियों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. नेपाल से छोड़े गए पानी के बाद फारबिसगंज जोगबनी प्रखंड के कई गांव में पानी भरा हुआ है. इसके चलते लोग रेलवे स्टेशन को ही अपना आशियाना बनाने पर मजबूर हैं.
अररिया में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगायी है. लोगों की मांग है कि प्रशासन उन्हें आने जाने के लिए नाव मुहैया कराए. दूसरी तरफ बाढ़ की स्थिति में लोगों ने पलायन करना भी शुरू कर दिया है. ग्रामीण इलाकों की स्थिति और दयनीय है.
जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क
कई जगह ऐसी है, जहां के लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क ही टूट चुका है. लोग रेलवे स्टेशन पर मवेशी लेकर रहने को मजबूर हैं. वहीं, इन्हें अभी तक कोई प्रशासनिक मदद भी नहीं मिली है. बता दें कि जिले के कुल पांच प्रखंड जोगबनी, कुर्साकांटा, सिकटी, पालसी, और जोकीहाट बुरी तरह बाढ़ की चपेट में हैं. रात को बाढ़ का पानी ज्यादा आ जाने से जोगबनी स्टेशन का रेलवे ट्रैक भी डूब चुका था. हालांकि, सुबह होते ही पानी कम हो गया.