अररिया: चैत्र नवरात्र और रमजान माह के दौरान कोरोना संक्रमण की लहर तेज है. इसके बावजूद बाजारों में भारी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं और मास्क का प्रयोग भी नहीं कर रहे है. शासन के आदेश के बावजूद पुलिस और प्रशासन के लोग चुप्पी साधे हैं. जबकि भीड़ के चलते कोरोना फैलने का खतरा बना है.
ये भी पढ़ें: ऐसे कैसे हारेगा कोरोना? सरकारी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे दुकानदार
रथ से किया जा रहा जागरूक
वहीं, मास्क उपयोग नहीं करने के मामले में सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने बताया कि जिला प्रशासन लोगों के बीच जागरुकता लाने के लिए शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता रथ चला रहा है. इस रथ के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि मास्क का उपयोग करना जरूरी है.
दुकान खोलने के समय में बदलाव
संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार के निर्देश पर अब दुकानों के बंद करने का भी समय बदल गया है. दुकानें सुबह नौ बजे से शाम के छह बजे तक ही खुली रहेगी. इसलिए लोगों से अपील की जा रही है कि समय से खरीदारी कर लें. बिना वजह के घरों से बाहर न निकलें, बहुत जरूरी हो तो बाहर निकलें और मास्क का उपयोग नियमित रूप से करें.