अररिया: जिले के रानीगंज वाईबीएन हाई स्कूल में जमात ए उलेमा हिन्द और नागरिक संघर्ष समिति के बैनर तले एनआरसी और सीएए के विरोध में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में शामिल होने जाप संरक्षक पप्पू यादव पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने इस मौके पर कहा कि सरकार देश को धर्म के नाम पर बांटना चाहती है. ये हम होने नही देंगे. सरकार जो असल मुद्दे हैं, उससे जनता को दूर कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा जब तक बिहार का बेटा जिंदा है. किसी को एनआरसी के लिए कागज दिखाने की कोई जरूरत नहीं है.
लोगों को सरकार कर रही गुमराह
ईटीवी भारत से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यह सरकार देश के गरीब, दलित और मुस्लिम विरोधी सरकार है. जात धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है. लेकिन हमारे होते हुए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह सरकार देश के लोगों को मंदिर-मस्जिद, ट्रीपल तलाक, धारा 370 और 35ए भारत-पाकिस्तान करके बांटना चाह रही है. देश की 30 करोड़ आबादी के पास अपना घर नहीं है. जिसमें 90 फीसदी दलित और पिछड़ा समाज के लोग हैं. उनके पास रहने के लिए घर नहीं है. देश की अर्थव्यवस्था, गरीबों के खाते में 15 लाख रुपये, बेरोजगारी और सभी चीजों का निजीकरण किया जा रहा है. लोगों को उस मुद्दे से भटकाने के लिए सरकार खुद गुमराह कर रही है.