अररिया (फारबिसगंज): घर की छत पर सफाई करने गए मजदूर की मौत 11 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हो गई. तार घर की छत के ऊपर से गुजरा हुआ था. घटना बिहार के फारबिसगंज (Forbisganj) प्रखंड क्षेत्र से सटे किरकिचिया पंचायत के कटहरा वार्ड संख्या 2 की है.
यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: देखिए कैसे धू-धू कर जलता रहा हाईटेंशन तार, झुलसने से...
बताया जाता है कि उक्त वार्ड निवासी राजेश कुमार मंडल के आवास पर सोमवार दोपहर छत पर मजदूर चंदन कुमार सफाई करने गया था. झाड़ू से छत की सफाई कर रहा था तभी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
युवक चंदन कुमार (उम्र 35 वर्ष) मझुआ वार्ड संख्या 6 का निवासी था. बताया जाता है कि घटना की सूचना ग्रामीणों को तब हुई, जब छत किनारे मृतक का हाथ लटका देखा गया. खबर आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी.
ग्रमीणों ने इसकी सूचना फारबिसगंज पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फारबिसगंज थाना से एसआई राजेश कुमार, एसआई अजय कुमार, नगेन्द्र कुमार सहित अन्य पुलिसबल घटनास्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.
पूछताछ में पता चला कि मकान मालिक मजदूर रखकर घर की सफाई करने को कहा था. मृतक चंदन शादीशुदा था. मृतक की पत्नी का नाम अंजू लता देवी है. मृतक के तीन बच्चे भी हैं. वहीं मृतक चार भाई में दूसरा था. इधर घटना के बाद मृतक के आवास पर भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस ने बताया कि देर शाम होने के कारण शव को मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के लिये अररिया भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें- पटना सिटी में यात्रियों से भरी नाव हाईटेंशन तार से सटी, कई लोग झुलसे, कई लोग गंगा में गिरे