अररिया: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. इसी को लेकर मंगलवार को आरजेडी के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित यादव कॉलेज के मैदान में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में बूथ, पंचायत और प्रखंड स्तर के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्हें आगामी चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कार्यकर्ताओं को दी चुनाव संबंधी जानकारियां
वहीं, मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान ने बताया कि यह सम्मेलन एक प्रकार का कार्यकर्ताओं का वर्कशॉप है, जहां उन्हें चुनाव और मतदान संबंधी जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज इस सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता सम्मिलित हुए है.
खुलेआम किया गया नियमों का उल्लंघन
बता दें कि जिला स्तरीय इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने खुलेआम सरकारी आदेश का उल्लंघन किया और सैकड़ों की संख्या में बिना मास्क के लोग नजर आए, जो इस कोरोना काल में काफी मुसीबत पैदा कर सकता है.