ETV Bharat / state

अररिया: राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत बच्चों को दी पोषण और सफाई की जानकारी

एलएस अर्पणा कुमारी ने हाई स्कूल मध्य विद्यालय के सभी बच्चों को सफाई रखने के प्रति शपथ दिलाई.

राष्ट्रीय पोषण अभियान
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 11:45 PM IST

अररिया: जिले में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत हाई स्कूल मध्य विद्यालय में प्रभात फेरी निकालकर पोषण की जानकारी दी गई. जिसमें पंचायत के मुखिया इम्तियाज आलम ने कार्यक्रम की शुरुआत फीता काट कर की.

मासूम रेजा ने बच्चों को पोषण और सफाई की दी जानकारी

पोषण का महीना सितंबर
पीरामल फाउंडेशन के बीडीओ मासूम रेजा ने कहा कि सितंबर महीने को पोषण महीने के रूप में मनाया जाएगा. इन महीनों में बच्चों को पोषण और सफाई की जानकारी दी जाएगी. वहीं एलएस अर्पणा कुमारी ने सभी बच्चों को सफाई रखने के लिए शपथ दिलाई.

araia
पोषण की जानकारी

सफाई है बेहद जरूरी
वहीं केयर इंडिया के ब्लाक मैनेजर फैजल खान ने बच्चों से सफाई अभियान को सफल बनाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि पोषण के साथ-साथ सफाई भी बेहद जरूरी है. खाना खाने से पहले, शौच के बाद हाथ को साबुन से धोना बहुत जरूरी है. सेविका रिजवाना बेगम और परवीन कौसर अपने आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ प्रभात फेरी में उपस्थित रही. साथ ही प्रधानाध्यापक और कई शिक्षक भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

araia
प्रभात फेरी के जरिए सफाई की जानकारी

अररिया: जिले में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत हाई स्कूल मध्य विद्यालय में प्रभात फेरी निकालकर पोषण की जानकारी दी गई. जिसमें पंचायत के मुखिया इम्तियाज आलम ने कार्यक्रम की शुरुआत फीता काट कर की.

मासूम रेजा ने बच्चों को पोषण और सफाई की दी जानकारी

पोषण का महीना सितंबर
पीरामल फाउंडेशन के बीडीओ मासूम रेजा ने कहा कि सितंबर महीने को पोषण महीने के रूप में मनाया जाएगा. इन महीनों में बच्चों को पोषण और सफाई की जानकारी दी जाएगी. वहीं एलएस अर्पणा कुमारी ने सभी बच्चों को सफाई रखने के लिए शपथ दिलाई.

araia
पोषण की जानकारी

सफाई है बेहद जरूरी
वहीं केयर इंडिया के ब्लाक मैनेजर फैजल खान ने बच्चों से सफाई अभियान को सफल बनाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि पोषण के साथ-साथ सफाई भी बेहद जरूरी है. खाना खाने से पहले, शौच के बाद हाथ को साबुन से धोना बहुत जरूरी है. सेविका रिजवाना बेगम और परवीन कौसर अपने आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ प्रभात फेरी में उपस्थित रही. साथ ही प्रधानाध्यापक और कई शिक्षक भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

araia
प्रभात फेरी के जरिए सफाई की जानकारी
Intro:प्रभात फेरी निकालकर पोषण की जानकारी
राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत उपग्रेट हाई स्कूल मध्य विद्यालय बगडहरा में पोषण माह सितम्बर माह के रूप में पंचायत के मुखिया इम्तियाज़ आलम ने फीता काट कर कार्यक्रम का शरुआत किया।Body:अररिया के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में परिमल फ़ॉन्डेशन के बीटीओ मासूम रेजा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक सितंबर से तीस सितम्बर तक पोषण माह के रूप मनाया जाएगा। तरह तरह से जागरूकता फैलाने की बात कही वर्ग 9th के बच्चों को पोषण व सफाई पर विस्तृत जानकारी दिया गया। वही फैसल खान ब्लाक मैनेजर कीयर इंडिया ने बच्चों को सफाई  व इनयुनजेशन अभियान को सफल बनाने की अपील की बच्चो को समझते हुए कहा की पोषण के साथ साथ सफाई अतिआवश्यक है खाने से पहले खाना बनाने से पहले  ,शौच के बाद अपने हाथ को साबुन से धोना सुनिचित करे  वही एलएस अर्पणा कुमारी ने सभी बच्चों को शपथ हाथ आगे कर दिलाई।
सेविका रिजवाना  बेगम व परवीन कौसर ने अपने आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ प्रभाय  फेरी में उपस्थित थे गोदभराई कार्यक्रम फल आदि पोषण सामग्री देकर नियम की अदायगी की गई।मोके पर प्रधानाध्यापक शम्स जमाल सीआरसीसी कोडिनेटर शाहनवाज आलम ,इश्तियाक आलम ,मो आसिम, जावेद अकबाल महिला शिक्षक तसनीम ,आरती कुमारी डब्ल्यू नूरी ,अशोक कुमार ,हाजी ऐनुल यकीन सेवानृव शिक्षक भी कार्यक्रम में सहयोग दिया।
Conclusion:संबंधित विसुअल व बाइट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.