अररिया: जिले में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत हाई स्कूल मध्य विद्यालय में प्रभात फेरी निकालकर पोषण की जानकारी दी गई. जिसमें पंचायत के मुखिया इम्तियाज आलम ने कार्यक्रम की शुरुआत फीता काट कर की.
पोषण का महीना सितंबर
पीरामल फाउंडेशन के बीडीओ मासूम रेजा ने कहा कि सितंबर महीने को पोषण महीने के रूप में मनाया जाएगा. इन महीनों में बच्चों को पोषण और सफाई की जानकारी दी जाएगी. वहीं एलएस अर्पणा कुमारी ने सभी बच्चों को सफाई रखने के लिए शपथ दिलाई.
सफाई है बेहद जरूरी
वहीं केयर इंडिया के ब्लाक मैनेजर फैजल खान ने बच्चों से सफाई अभियान को सफल बनाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि पोषण के साथ-साथ सफाई भी बेहद जरूरी है. खाना खाने से पहले, शौच के बाद हाथ को साबुन से धोना बहुत जरूरी है. सेविका रिजवाना बेगम और परवीन कौसर अपने आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ प्रभात फेरी में उपस्थित रही. साथ ही प्रधानाध्यापक और कई शिक्षक भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.