अररिया: जिले के फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र खैरखा उपस्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कोविड जांच केंद्र का भाजपा विधायक विधासागर केसरी ने निरीक्षण किया. जहां उन्होंने उपस्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी से कोविड जांच में ग्रामीणों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें केंद्र तक आने और जागरूक करते हुए जांच कराने के लिये प्रेरित करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें:शिवहर: एसडीएम ने बागमती तटबंध पर चल रहे मरम्मति कार्य का किया निरीक्षण
विधायक ने निर्माणधीन पुल का किया निरीक्षण
इस दौरान उन्होंने रमई पंचायत स्थित परमान नदी के क्षतिग्रस्त बांध एवं खवासपुर के निर्माणाधीन पुल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण हेतु प्रेरित किया. साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया. भाजपा विधायक ने लोगों से मास्क लगाने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहने की बात कही. ताकि कोरोना से बचाव हो सके.
![निरीक्षण करते भाजपा विधायक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/_24052021190016_2405f_1621863016_682.jpg)
इसे भी पढ़ें:HAM का हमला: 'दलित हैं राष्ट्रपति इसलिए दबाना चाहते हैं पीएम मोदी'