अररिया: फारबिसगंज कॉलेज चौक से दो मीटर की दूरी पर एनएच 57 से नवटोलिया तक जाने वाले सड़क का फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने मंगलवार को उद्घाटन किया. ग्रामीण टोला सम्पर्क योजना के तहत बने इस सड़क की प्रकरण राशि 82 लाख 14 हजार 4 सौ 74 रुपये है. जिसके संवेदक जैनव प्रवीण है.
गांव के लोगों को होगी सुविधा
विधायक ने बताया कि यह सड़क ढोलबज्जा पंचायत अंतर्गत आता है. इसके बनने से कई सुदूर गांव के लोगों को सुविधा होगी. यह ग्रामीण क्षेत्र से मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़क है. उन्होंने कहा कि सरकार लागातर विकासरत है. वहीं उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि क्षेत्र में सभी रोड, पुल, पुलिया आदि का निर्माण किया जा रहा है.
![Araria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:00:15:1594200615_5711508214474_08072020095804_0807f_1594182484_239.jpg)
कई नदियों में उफान
विधायक विधासागर केसरी ने कहा कि लगातार बारिश से परमान सहित कई नदियों में उफान आया है. दर्जनों गांव इससे प्रभावित हुए हैं. मेरी तरफ से जहां भी जो सहयोग की मांग की जा रही है, यथा सम्भव पूरा किया जा रहा है. प्रभावित क्षेत्र में अबतक 66 नाव की व्यवस्था की गई है और लगातार प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों से संपर्क करते रहता हूं.
![Araria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:00:16:1594200616_5711508214474_08072020095804_0807f_1594182484_468.jpg)
कई नेता रहे मौजूद
मौके पर विधायक विधासागर केसरी के अलावे भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, विधान सभा प्राभारी रंजीत मिश्रा, जिला प्रवक्तता प्रो. गणेश ठाकुर, जिला महामंत्री सुधीर भगत, जयप्रकाश यादव, भजापा नगर अध्यक्ष रजत कुमार सिंह, रिंकू यादव, संजय सम्राट, मनोज पांडेय, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, विपिन मेहता, अरुण सिंह, बजरंग दल के जिला सह संयोजक नीरज निराला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.