ETV Bharat / state

अररिया: 6 महीना से लापता थी महिला, अस्पताल में परिजनों से मिलकर ली चैन की सांस - बिहार न्यूज

अररिया पिछले एक सप्ताह से सदर अस्पताल में भर्ती अमिया देवी को उसका परिवार मिल गया. महिला घर से छह महिने से थी गायब. मानसिक रुप से कमजोर महिला ने अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है. महिला के मिल जाने से पूरा परिवार खुश है. वहीं अस्पताल में परिजनों से मिलकर महिला न राहत की सांस ली.

6 महीना से लापता थी महिला, अस्पताल में परिजनों से मिलकर ली चैन की सांस
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 6:45 AM IST

अररिया: पिछले एक सप्ताह से सदर अस्पताल में भर्ती अमिया देवी को उसका परिवार मिल गया. मामला अररिया के सदर अस्पताल का है. जहां मानसिक रुप से कमजोर महिला को गर्भावस्था में किसी ने अस्पताल में छोड़ दिया था. महीला नरपतगंज की रहने वाली है. महिला की तलाश परिवार छह महीने से कर रहा था.

araria
ईटीवी भारत से बात करते सदर अस्पताल के प्रबंधक विकास आंनद
अस्पताल ने निभाई जिम्मेदारीअस्पताल ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. एक सप्ताह पहले जब महिला को गर्भावस्था में किसी ने अस्पताल में छोड़ दिया था. उस वक्त महिला की हालत ठीक नहीं थी. खून की अत्यधिक कमी होने के कारण अस्पताल कर्मियों ने महिला को 1 यूनिट ब्लड चढ़ाया. इसी बीच अस्पताल लगातार महिला के परिवार को ढूढ़ता रहा, और उसे सफलता भी हाथ लगी. अस्पताल में महिला ने समय से पूर्व ही एक मासूम बच्चे को जन्म दिया है. जिसे आईसीयू में रखा गया है. महिला अभी भी अस्पताल की देखरेख में है.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट
छह महीने से थी गायबमहिला के देवर राम कृपाल सिंह ने बताया कि भाई के साथ भाभी भी मानसिक रुप से कमजोर है. वह 6 महीनों से लापता थी. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने काफी तलाश की लेकिन इनका कही पता नहीं चला. आज छह महीने बाद मिलकर हम सब काफी खुश है. वहीं अमिया देवी भी अपने परिवार से मिलकर भावुक नजर आई, उनकी आखों से आशू निकल पडें. नरपतगंज के खरबन्ना कोशकापुर का रहने वाला यह परिवार अब काफी खुशी हैं कि मां और बच्चा दोनों उन्हें सही सलामत मिल गए हैं. वहीं अस्पताल के लोगों ने भी राहत की सांस ली, की हमारी मेहनत रंग लाई और उन्हें उनका परिवार मिल गया.
araria
ईटीवी भारत से बात करते महिला के देवर राम कृपाल सिंह
अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने कहाअस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि बच्चा समय से पहले जन्म लेने के कारण उसकी स्थिति नाजुक है. उसे हम लोगों ने अभी एनएस आईसीयू में रखा है. उन्होंने कहा कि जब बच्चे की स्थिति सुधर जाएगी तब इन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा. डिस्चार्ज होनें तक मां और बच्चा दोनो अस्पताल की देखरेख में ही रहेंगे.

अररिया: पिछले एक सप्ताह से सदर अस्पताल में भर्ती अमिया देवी को उसका परिवार मिल गया. मामला अररिया के सदर अस्पताल का है. जहां मानसिक रुप से कमजोर महिला को गर्भावस्था में किसी ने अस्पताल में छोड़ दिया था. महीला नरपतगंज की रहने वाली है. महिला की तलाश परिवार छह महीने से कर रहा था.

araria
ईटीवी भारत से बात करते सदर अस्पताल के प्रबंधक विकास आंनद
अस्पताल ने निभाई जिम्मेदारीअस्पताल ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. एक सप्ताह पहले जब महिला को गर्भावस्था में किसी ने अस्पताल में छोड़ दिया था. उस वक्त महिला की हालत ठीक नहीं थी. खून की अत्यधिक कमी होने के कारण अस्पताल कर्मियों ने महिला को 1 यूनिट ब्लड चढ़ाया. इसी बीच अस्पताल लगातार महिला के परिवार को ढूढ़ता रहा, और उसे सफलता भी हाथ लगी. अस्पताल में महिला ने समय से पूर्व ही एक मासूम बच्चे को जन्म दिया है. जिसे आईसीयू में रखा गया है. महिला अभी भी अस्पताल की देखरेख में है.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट
छह महीने से थी गायबमहिला के देवर राम कृपाल सिंह ने बताया कि भाई के साथ भाभी भी मानसिक रुप से कमजोर है. वह 6 महीनों से लापता थी. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने काफी तलाश की लेकिन इनका कही पता नहीं चला. आज छह महीने बाद मिलकर हम सब काफी खुश है. वहीं अमिया देवी भी अपने परिवार से मिलकर भावुक नजर आई, उनकी आखों से आशू निकल पडें. नरपतगंज के खरबन्ना कोशकापुर का रहने वाला यह परिवार अब काफी खुशी हैं कि मां और बच्चा दोनों उन्हें सही सलामत मिल गए हैं. वहीं अस्पताल के लोगों ने भी राहत की सांस ली, की हमारी मेहनत रंग लाई और उन्हें उनका परिवार मिल गया.
araria
ईटीवी भारत से बात करते महिला के देवर राम कृपाल सिंह
अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने कहाअस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि बच्चा समय से पहले जन्म लेने के कारण उसकी स्थिति नाजुक है. उसे हम लोगों ने अभी एनएस आईसीयू में रखा है. उन्होंने कहा कि जब बच्चे की स्थिति सुधर जाएगी तब इन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा. डिस्चार्ज होनें तक मां और बच्चा दोनो अस्पताल की देखरेख में ही रहेंगे.
Intro: पिछले एक सप्ताह से सदरअस्पताल में भर्ती लावारिस महिला को मिला कर्मियों के प्रयास उसका परिवार । छह महीने से तलाश रहा था मानसिक रूप से कमजोर इस महिला को उसका परिवार । गर्भावस्था में किसी ने सदर अस्पताल में छोड़ दिया था नरपतगंज की रहने वाली इस महिला को ।


Body:सदर अस्पताल की बेड पर बैठी यह महिला है अमिया देवी जिसे किसी ने तकरीबन 1 सप्ताह पहले सदर अस्पताल में छोड़ दिया था उस वक्त यह महिला गर्भावस्था में थी खून की अत्यधिक कमी होने के कारण अस्पताल कर्मियों ने इस महिला को 1 यूनिट ब्लड भी चढ़ाया था और उसके बाद समय से पूर्व ही एक मासूम बच्चे को महिला ने जन्म दिया जिसे एनएस आईसीयू में रखा गया है । पिछले दिनों से ही इस महिला की देखरेख अस्पताल के लोग कर रहे थे बच्चे की भी देखरेख उसी तरह की जा रही थी मानो परिवार का कोई सदस्य हो । काफी तलाश के बाद इन लोगों को सुराग मिला के महिला का कोई नरपतगंज से वास्ता है । अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने स्थानीय मुखिया केयर इंडिया इन सबों को उसके परिवार की तलाश में लगाया काफी मशक्कत के बाद आखिर आज वह दिन आ गया जब महिला के पति और उसके देवर उससे मिलने सदर अस्पताल पहुंचे हैं । वही महिला के देवर राम कृपाल सिंह ने बताया कि भाई के साथ भाभी का भी दिमाग थोड़ा कमजोर है वह पिछले 6 महीनों से लापता थी हम लोगों ने काफी इसकी तलाश की लेकिन इसका कोई सुराग नहीं मिला था । आज पता चलने के बाद हमें काफी खुशी हो रही है कि भाभी और बच्चा दोनों सही सलामत है । अमिया देवी को उसका परिवार मिल गया इससे वोभी खुश है । नरपतगंज के खरबन्ना कोशकापुर के रहने वाले इस परिवार को अब काफी खुशी है कि मां और बच्चा दोनों सही सलामत उन्हें मिल गए हैं । वहीं अस्पताल के लोगों ने भी संतोष की सांस ली है के हमारी मेहनत रंग लाई और उनका परिवार मिल गया है । अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि बच्चा समय से पहले जन्म होने के कारण उसकी स्थिति नाजुक है उसे हम लोगों ने अभी एनएस आईसीयू में रखा है जब स्थिति सुधर जाएगी तब इसे डिस्चार्ज किया जाएगा तब तक मां बच्चा दोनों अस्पताल में ही रहेंगे । लोग इस तरह के काम कर दिया करें तो इंसानियत हमेशा सामने नजर आती रहेगी और लोगों को एक प्रेरणा भी मिलेगा कि अपने ड्यूटी से हटकर भी हमारी कोई जिम्मेदारी बनती है और वही जिम्मेदारी अस्पताल के लोगों ने निभाई । आज इस मानसिक रूप से कमजोर महिला का पूरा परिवार उसके साथ है ।
बाइट - राम कृपाल सिंह, महिला का देवर ।
बाइट - विकास आनंद, प्रबंधक, सदर अस्पताल, अररिया ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.