अररिया: जिले के जोकीहाट के भनसिया गांव में सालों पहले बना उप स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में तब्दील हो चुका है. अस्पताल की स्थिति जर्जर हो चुकी है. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जैसे उन्हें इलाज के लिए किसी रेफरल अस्पताल या फिर जिले के सदर अस्पताल का रुख करना पड़ता है. जिससे खर्च ज्यादा पड़ जाता है.
मुफ्त की तन्ख्वाह उठाते हैं डॉक्टर
सालों से बंद पड़े इस उप स्वास्थ्य केंद्र में न तो डॉक्टर मौजूद है, न ही एएनएम. लेकिन फिर भी वे हर महीने की तन्ख्वाह उठाते हैं. इसके लिए ग्रामीण इसकी शिकायत कई बार जिलाधिकारी और जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी को कर चुके हैं. बावजूद इसके इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.
सिविल सर्जन ने मसले पर बोलने से किया इनकार
ग्रामीणों का कहना हैं कि करोड़ो की लागत से बना यह उप स्वास्थ्य केंद्र जो खुद ही इलाज को मोहताज है, उस पर प्रशासन ध्यान नहीं देती. वहीं, ईटीवी भारत ने जब सिविल सर्जन से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने इस पर जवाब देने से इनकार कर दिया. साथ ही कहा कि वे तब तक इस मसले पर कुछ नहीं कर सकते जब तक उन्हें आवेदन नहीं मिलेंगे.