अररिया: जिले में इन दिनों बालू व मिट्टी के अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी है. प्रशासन की ढील से खनन माफियाओं का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है. जिसका अंदाजा परमान और बकरा नदी के किनारे हो रहे अवैध खनन से देख कर लगाया जा सकता है.
![araria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4215634_araria.png)
ग्रामीण को रहा नुकसान
सामाजिक कार्यकर्ता प्रसनजित कुमार ने बताया कि यहां खनन का खेल प्रशासन के मिलीभगत से चल रहा है. अगर तय वक्त पर इसे काबू में नहीं रखा गया तो, आस- पास में रहने वाले ग्रामीण को काफी नुकसान होगा. और इसकी वजह से बाढ़ आने पर कटान की समस्या ज्यादा बढ़ जाएगी.
![araria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4215634_arariaaa.png)
पदाधिकारी करते है दिखावा
ग्रामीणों ने बताया पहले भी इस तरह के हालात आ चुके हैं, जब कई घर बाढ़ में तबाह हो गए हैं. किसी सामाजिक कार्यकर्ता या फिर अखबार के माध्यम से सूचना प्राप्त होती है, तो पदाधिकारी दिखावे के लिए एक या दो ट्रैक्टर जब्त कर लेते है. लेकिन फिर कुछ दिन बाद कारोबार धड़ल्ले से शुरू हो जाता है.
जरुरत के लिए ले जाते है ट्रैक्टर
खनन पदाधिकारी का कहना है कि हमे जिस भी माध्यम से कोई शिकायत या सूचना मिलती है. हम उसपर फौरन कार्रवाई करते हैं. वहीं दूसरी ओर जितने भी लोग गिरफ्तार होते हैं उनका हैं कि, हम अपने जरूरत को पूरा करने के लिए ट्रैक्टर ले जाते है.