अररिया: जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र में भीषण अग्निकांड में डेढ़ दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख हो गया है. लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.
आग लगने की इस घटना के कारण लोग काफी परेशान हैं. उनको चिंता सता रही है कि इस लॉकडाउन में वो लोग कैसे रहेंगे. बता दें कि अग्निकांड की सूचना स्थानीय लोगों ने थाने को दी. थाने से मिनी दमकल पहुंची लेकिन उससे काम नहीं हुआ तो पलासी से दमकल को बुलाया गया.
10 लाख से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख
इस घटना के बाद राजस्व कर्मचारी ने अपने जांच रिपोर्ट में 19 घर जलने की बात कही है. अग्नि पीड़ितों ने बताया कि 10 लाख से अधिक का क्षति हुआ है. वहीं, इस अग्निकांड की सूचना अंचलाधिकारी को दी गई है.
स्थानीय विधायक ने की मदद
अग्निकांड की सूचना पर जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्रियों सहित नगद राशि का वितरण किया. इस अग्निकांड में एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसके इलाज को लेकर विधायक ने सहयोग राशि दिया. वहीं, आपदा पदाधिकारी से अग्नि पीड़ितों की सहायता को लेकर बात की गई. बताया जाता है कि इन परिवारों का घर 1 पहले भी इसी तरह से जलकर राख हो गया था.