अररिया: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. इस कड़ी में सोमवार को जिला अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र संख्या 46-नरपतगंज, 47-रानीगंज, 48-फरबिसगंज, 49-अररिया, 50-जोकिहाट एवं 51-सिकटी में मतदान के लिए बीयू, सीयू और वीवीपेट का द्वितीय रेंडमाइजेशन का काम पूरा हुआ.
समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच और सामान्य प्रेक्षक अजोय संयमाथ, जोकिहाट और सिकटी, सामान्य प्रेक्षक अखिलेश तिवारी रानीगंज और अररिया, नरपतगंज, फारबिसगंज विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक नारायण कोनवार की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी, चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी, उनके प्रस्तावक और संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.
जिले में तैयारी पूरी
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी से प्रेक्षक महोदय को अवगत कराया गया. बताया गया कि जिले में कुल 2732 बूथ बनाए गए हैं. जिले को कुल 3321 सीयू, 4095 बीयू और 3940 वीवीपेट उपलब्ध है. बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीआईओ, अररिया एवं आईटी प्रबंधक मौजूद रहे.