अररिया: जिले के यादव कॉलेज में जिला वार्ड सदस्य संघ की ओर से एक बैठक आयोजित की गई. इसमें शामिल वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया कि इस जिले में 'हर घर नल का जल' और 'गली नली योजना' की राशि अब तक उन लोगों को नहीं मिली है. अगर 19 जनवरी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मानव श्रृंखला में वो लोग शामिल नहीं होंगे.
![अररिया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ari-02-meetingheldbydistwardmember-2020-visual-byte-7202626_13012020212939_1301f_1578931180_41.jpg)
इस बैठक में वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय लचर व्यवस्था के कारण हमारे 20 फीसदी वार्ड सदस्यों को राशि नहीं दी गई है. साथ ही 80 प्रतिशत वार्डों में काम हो चुका है, लेकिन उसके 60 फीसदी राशि कमीशन के चक्कर में नहीं दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पूरे जिले में चुनाव से पहले हर घर में नल का जल देना है. उसके लिए स्थल चुनकर बोरिंग करना और उसका प्लांटेशन बनाना है, लेकिन कमीशन के चक्कर में वार्ड पार्षद चयनित जगह को दरकिनार करके मनमाने ढंग से बोरिंग करवा रहे हैं.
मानव श्रृंखला का विरोध करने की चेतावनी
संतोष कुमार झा ने इसके अलावे विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां एक को नौकरी देने के नाम पर अवैध उगाही की जाती है. इस सबके खिलाफ हमने जिलाधिकारी को लेटर दिया है. अगर दो दिन के अंदर जिलाधिकारी वार्ड सदस्य की समस्या का निदान कर लेते हैं, तो हम मानव श्रृंखला में भाग लेंगे, नहीं तो 19 तारीख को होने वाले मानव श्रृंखला का विरोध करेंगे.