अररिया: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. लोगों को संक्रमण से बचाने को लेकर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी को लेकर शहर के चांदनी चौक पर पुलिस प्रशासन की ओर से मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया.
अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ पुष्कर कुमार कर रहे थे. बिना मास्क के गुजरने वाले लोगों को रोक कर मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई. साथ ही ऐसे लापरवाह लोगों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि इस समय पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का संकट गहराने लगा है. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. अभी बचाव का सबसे कारगर उपाय मास्क का उपयोग करना है. इसलिए हमलोग लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अररिया में शराब लदे ट्रक-लूटकांड का खुलासा, आरोपी की गिरफ्तारी
'मास्क का उपयोग करेंगे तभी संक्रमण से बच सकते हैं. और इसकेलिए थोड़ी सख्ती भी बरती जा रही है. जो लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है. शहर के सभी चौक चौराहों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है'.-पुष्कर कुमार, एसडीपीओ