ETV Bharat / state

दहेज के लोभ में नवविवाहिता को किया आग के हवाले, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - विवाहिता की हत्या

जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा वार्ड में नवविवाहिता की जलने से मौत हो गई है. इस मामले में लड़की के पिता ने ससुर, सास समेत अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

married woman murder for dowry in Araria
married woman murder for dowry in Araria
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 9:47 PM IST

अररिया: रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा वार्ड संख्या 7 में एक दिलदहला देने वाली घटना घटी है. यहां पर नवविवाहित को आग के हवाले कर मार डालने का मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने अररिया रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें - सुपौल: दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला ने की आत्महत्या, पति गिरफ्तार

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला 90 प्रतिशत जल चुकी थी, इसलिए सदर अस्पताल से भी रेफर कर दिया. लेकिन जब तक उसे कही बाहर ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हालांकि इलाज के दौरान ही घटना की सूचना पीड़ित पक्ष ने नगर थाना को दिया. लेकिन जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो महिला बयान देने योग्य नहीं थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लकेर पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया है.

ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़ित के पिता राजकुमार मंडल ने ससुर, सास, भैसुर और गोतनी पर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष के बयान के आधार पर महिला को जलाया गया है. लेकिन मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है. महिला की मौत के बाद उसके ससुराल वाले भी घर से फरार हैं.

यह भी पढ़ें - कैमूर: दहेज हत्याकांड में फरार आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित पिता राजकुमार मंडल ने बताया कि करीब सात माह पूर्व ही उसकी बेटी की शादी हांसा के सूरज कुमार मंडल के साथ हुई थी. शादी के समय वह अपनी क्षमता के अनुसार दान दहेज दिया. बेटी के ससुराल वाले दहेज के रूप में एक अपाची गाड़ी और रकम की मांग कर रहे थे जो पिछले महीने ही ससुराल पक्ष को एक लाख रुपये और गाड़ी खरीदने के लिए दिया था. जब राशि दिया था, उस समय दामाद भी घर में ही था. राशि देने के बाद भी मांग थमने का नाम नहीं ले रहा था. जिसको लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.

अररिया: रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा वार्ड संख्या 7 में एक दिलदहला देने वाली घटना घटी है. यहां पर नवविवाहित को आग के हवाले कर मार डालने का मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने अररिया रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें - सुपौल: दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला ने की आत्महत्या, पति गिरफ्तार

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला 90 प्रतिशत जल चुकी थी, इसलिए सदर अस्पताल से भी रेफर कर दिया. लेकिन जब तक उसे कही बाहर ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हालांकि इलाज के दौरान ही घटना की सूचना पीड़ित पक्ष ने नगर थाना को दिया. लेकिन जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो महिला बयान देने योग्य नहीं थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लकेर पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया है.

ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़ित के पिता राजकुमार मंडल ने ससुर, सास, भैसुर और गोतनी पर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष के बयान के आधार पर महिला को जलाया गया है. लेकिन मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है. महिला की मौत के बाद उसके ससुराल वाले भी घर से फरार हैं.

यह भी पढ़ें - कैमूर: दहेज हत्याकांड में फरार आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित पिता राजकुमार मंडल ने बताया कि करीब सात माह पूर्व ही उसकी बेटी की शादी हांसा के सूरज कुमार मंडल के साथ हुई थी. शादी के समय वह अपनी क्षमता के अनुसार दान दहेज दिया. बेटी के ससुराल वाले दहेज के रूप में एक अपाची गाड़ी और रकम की मांग कर रहे थे जो पिछले महीने ही ससुराल पक्ष को एक लाख रुपये और गाड़ी खरीदने के लिए दिया था. जब राशि दिया था, उस समय दामाद भी घर में ही था. राशि देने के बाद भी मांग थमने का नाम नहीं ले रहा था. जिसको लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.