अररिया: बिहार के अररिया में अपराध (Araria Crime News) की घटनाएं बढ़ गई हैं. अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि सरेआम हत्याएं और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र का है. जहां बदमाशों ने हथियार के दम पर रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के एक कर्मी से 9 लाख रुपये लूट (loot of 9 lakh rupees) लिये. बताया जा रहा है कि बदमाश दो की संख्या में पैदल ही चलकर आए थे. दोनों के हाथ में पिस्टल था. डर दिखाने के लिए पहले एक गोली जमीन पर फायरिंग की और फिर रुपये से भरा बैग और कर्मी का बाइक लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: बाइक सावर को लूट रहे थे बदमाश तभी पहुंच गई बेगूसराय पुलिस, पिस्टल के साथ अपराधियों को दबोचा
पैदल ही चलकर आए थे बदमाश: जानकारी के अनुसार घटना फारबिसगंज के जुम्मन चौक स्थित एसबीआई बैंक के पास हुई है. पीड़ित रेडिएंट कैश मैनेजमेंट का कर्मचारी अनुज कुमार झा एमेजॉन प्वाइंट से 9 लाख रुपये लेकर एसबीआई बैंक में जमा करने जा रहा था. जैसे ही वह बाइक से आशा पेट्रोल पंप के सामने मुख्य सड़क मार्ग पर पहुंचा, दो लोग पैदल चलकर उसके पास आए और उस पर पिस्टल तान दी. इसी बीच एक बदमाश ने जमीन पर फायरिंग करते हुए रुपये से भरे बैग की मांग की. इसके बाद दोनों बदमाश रुपये से भरा बैग और कर्मी के बाइक लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: SBI ग्राहक सेवा कर्मी से लूटकांड का 72 घंटे में पर्दाफाश, 5 बदमाश गिरफ्तार
भीड़भाड़ इलाके में सरेआम लूट: जिस जगह पर लूट की घटना हुई है, वह भीड़भाड़ वाला इलाका है. घटना के वक्त भी कई लोग वहां मौजूद थे. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष एनके यादवेन्दु पहुंच गए. घटनास्थल से एक खाली कारतूस और फायर खोखा बरामद हुआ है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ चल रही है. पीड़ित अनुज कुमार झा ने बताया कि वह बथनाहा ओपी क्षेत्र के भदेश्वर वार्ड में रहता है. फारबिसगंज एमेजॉन प्वाइंट से रुपया लेकर एसबीआई बैंक में जमा करने जा रहा था. तभी बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP